Realme Launches Narzo N65 5G in India, Know Price, Specifications

[ad_1]

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme ने भारत में Narzo N65 5G को लॉन्च किया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 SoC दिया गया है। इस स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 15 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

इस स्मार्टफोन के 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 11,499 रुपये और 6 GB + 128 GB का 12,499 रुपये का है। यह Amber Gold और Deep Green कलर्स में उपलब्ध है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी की वेबसाइट के जरिए की जाएगी। इस स्मार्टफोन को खरीदने पर Realme की ओर से 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी बिक्री 31 मई को शुरू होगी। 

Realme Narzo N65 5G के स्पेसिफिकेशंस

डुअल सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 625 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर 6 nm MediaTek Dimensity 6300 5G SoC 6 GB तक के RAM के साथ है। देश में इस प्रोसेसर के साथ यह पहला स्मार्टफोन होने का दावा किया गया है। इसके डायनैमिक RAM फीचर के साथ इसकी मेमोरी को 12 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Realme Narzo N65 5G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

इसकी 128 GB की स्टोरेज को 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर दिया गया है जिससे होल-पंच कटआउट के पास चार्जिंग की स्थिति और अन्य अलर्ट दिखते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi और Bluetooth के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 15 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें QuickCharge फीचर दिया गया है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसका वजन लगभग 190 ग्राम का है। Realme का GT Neo 6 भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। यह पिछले वर्ष पेश किए गए Realme GT Neo 5 की जगह लेगा। पिछले महीने कंपनी ने चीन में GT Neo 6 SE को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 7+ Gen 3 SoC दिया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link

Exit mobile version