pushpa 2 crosses rs 1500 crore mark at the box office producer


प्रतिरूप फोटो

ANI

‘पुष्पा 2’ पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं तथा इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला एवं मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और यह इस आंकड़े तक सबसे जल्दी पहुंचने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सुपर हिट तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ 2021 में आई थी और इसका सीक्वल ‘पुष्पा 2’ पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी।
सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं तथा इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला एवं मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।


फिल्म निर्माता कंपनी ‘ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘व्यावसायिक सिनेमा की नई परिभाषा। बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा गया। ‘पुष्पा-2 द रूल’ ने दुनिया भर में 1508 करोड़ रुपये कमाकर सबसे तेजी से यह आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म का सम्मान हासिल किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Exit mobile version