bollywood wrap up trollers got shocked after seeing palak tiwari new look


सोनाक्षी ने कहा कि इंडस्ट्री में पुरुषों से ज़्यादा आंका जाता है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि अतीत में एक अभिनेता ने उनके साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया था क्योंकि उसे लगा कि सोनाक्षी उससे बड़ी दिखती हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें उस कलाकार के साथ काम नहीं करना पड़ा क्योंकि वह खुद ऐसे लोगों के साथ काम करने में दिलचस्पी नहीं रखती हैं। सोनाक्षी सिन्हा  ने उस समय कहा कि, “अरे मैं तुमसे 5-6 साल छोटी हूं। 

……………………………………………………………………………………………………

दरअसल पलक तिवारी बीती रात एक इवेंट में पहुंचीं

पलक तिवारी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं

Palak Tiwari का नया लुक देखकर ठनका ट्रोलर्स का दिमाग

खरी खोटी सुनाते हुए बोले- ‘बेडरूम से सीधा आ गई’

यहां पर पलक पिंक कलर की साटिन ड्रेस में दिखीं जो काफी सिंपल ड्रेस थी 

ड्रेस के साथ पलक ने गले में नेकपीस पहना था, बालों का बन बनाया हुआ था

……………………………………………………………………………………………………

सोनाक्षी सिन्हा के बाद टीवी के शक्तिमान मुकेश खन्ना 

अब रणबीर कपूर के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं 

मुकेश खन्ना ने रणबीर कपूर के राम किरदार के बारे में बात की है

मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मैं रणबीर कपूर के किरदार के बारे में 

ज्यादा नहीं बोलना चाहता। वरना आप लोग कहेंगे कि मैंने 

विवादित बयान दे दिया है। ऐसे बयानों की वजह से मेरी छवि धूमिल हो रही है।

……………………………………………………………………………………………………

बॉलीवुड में एक बार फिर से गोविंदा के नाम का डंका बजने वाला है

2025 में गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा एक्टिंग डेब्यू करने की प्लानिंग कर रहे हैं 

यशवर्धन आहुजा अपनी एक्टिंग की शुरुआत साई राजेश की आने वाली 

फिल्म से करने जा रहे हैं जो कि नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर हैं

ये फिल्म एक लव स्टोरी होगी जो कि गोविंदा की विरासत को ही आगे बढ़ाएगी

……………………………………………………………………………………………………

Pushpa 2 प्रीमियर में घायल हुए बच्चे से मिलने पहुंचे Allu Arjun के पिता

भगदड़ में घायल हुए बच्चे की तबियत काफी नाजुक बनी हुई है

इस दौरान अल्लू अर्जुन के पिता ने अस्पताल की टीम के साथ बातचीत की

अल्लू अरविंद ने आश्वासन दिया- श्रीतेज के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

हॉस्पिटल में अल्लू अर्जुन के पिता ने बच्चे के परिवार से भी बात की है

……………………………………………………………………………………………………

मल्लिका शेरावत को एक बेटिंग ऐप की वजह से ED ने समन भेजा है

मल्लिका शेरावत अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवाने के लिए राजी हो गईं

Magicwin नाम के बैटिंग एप की वजह से मल्लिका शेरावत को समन भेजा गया था 

खबर थी कि लोग इस एप के जरिए जमकर सट्टेबाजी कर रहे थे

भनक लगते ही ED ने इस एप पर शिकंजा कस लिया

……………………………………………………………………………………………………





Source link

Exit mobile version