Pixel 9 Pro Fold and Pixel Watch 3 renders Leaked again specifications details


Google के अपकमिंग फोल्डेबल Pixel 9 Pro Fold के रेंडर्स एक बार फिर से लीक हो गए हैं। साथ ही कंपनी की अपकमिंग स्मार्टवॉच Pixel Watch 3 के रेंडर्स भी सामने आए हैं। हालांकि, इससे पहले भी इन अपकमिंग पिक्सल डिवाइसेज के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। नए रेंडर्स इन डिवाइसेज के बारे में क्या जानकारी देते हैं, हम डिटेल में आपको बताते हैं। 

Pixel 9 Pro Fold फोल्डेबल फोन के रेंडर्स एक बार फिर से लीक हुए हैं। टिप्स्टर Arsène Lupin की ओर से ये रेंडर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के माध्यम से शेयर किए गए हैं। टिप्स्टर ने कहा है कि ये फोन के 4K रेंडर्स हैं। इसके साथ ही Pixel Watch 3 के रेंडर्स भी इसी टिप्स्टर ने लीक किए हैं। Pixel Watch 3 की बात करें तो यह डिजाइन के मामले में इसके पहले आए मॉडल से ही मिलती है। लेकिन अबकी बार स्मार्टवॉच में ज्यादा ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले, और पतले बेजल देखने को मिल सकते हैं। स्ट्रैप डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही हो सकता है। 

 
Pixel Watch 3 में Qualcomm 5100 चिप देखने को मिल सकती है। यह Wear OS 5 के साथ आ सकती है। रिफ्रेश रेट 60Hz का हो सकता है। कंपनी के फोल्डेबल फोन Pixel 9 Pro Fold की बात करें तो इसके हाई क्वालिटी रेंडर्स अबकी बार लीक हुए हैं। फोन में 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट्स लॉन्च हो सकते हैं। इसका भीतरी डिस्प्ले 8 इंच साइज में आ सकता है। इसमें 2152 x 2076 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। 

पैनल में 374ppi की पिक्सल डेंसिटी देखने को मिल सकती है। फोन का आउटर डिस्प्ले 6.24 इंच का हो सकता है। इसमें 1800 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। इससे पहले आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन Samsung Galaxy Z Fold 6 से भी पतला होगा। यानी स्लिम बॉडी के साथ यह सैमसंग के फोल्डेबल को पीछे छोड़ देगा। 

Pixel 9 Pro Fold के डाइमेंशन अनफोल्डेड पोजीशन में 155.2 x 150.2 x 5.1mm हो सकते हैं। जबकि फोल्डेड पोजीशन में 155.2 x 77.1 x 10.5mm हो सकते हैं। पिक्सल 9 प्रो फोल्ड वजन में भी हल्का होगा। नया पिक्सल 9 प्रो फोल्ड केवल 257 ग्राम वजन के साथ सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version