openai launched chatgpt pro new tier with enhanced reasoning model and features know all details


ओपन एआई ने अपने ChatGPT Pro सब्सक्रिप्शन को लॉन्च कर दिया है। इस सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर्स को o1 LLM का एक्सेस मिलता है, जो कंपनी का सबसे एडवांस AI मॉडल है। ये AI मॉडल मुश्किल और कॉम्प्लेक्स टास्क को भी आसानी से हल कर सकता है। ये हाई लेवल रीजनिंग वाले टास्क को भी आसानी से कर सकता है। 

वहीं ChatGPT Pro एक पेड सब्सक्रिप्शन टीयर है, जिसके लिए यूजर्स को हर महीने 200 डॉलर खर्च करने होंगे। ये प्लान भारत समेत दुनियाभर के दूसरे रीजन में भी उपलब्ध है। इस सब्सक्रिप्शन में OpenAI o1, o1-mini, GPT-4o और एडवांस वॉयस का एक्सेस मिलता है। 

इस सब्सक्रिप्शन में स्पेशल o1 pro मोड का एक्सेस मिलेगा, जो एक्स्ट्रीम कम्प्यूटिंग पावर के सात आता है। इस मॉडल को डेटा साइंस, प्रोग्रामिंग और केस लॉ एनालिसिस के लिए तैयार किया गया है। ये मॉडस GPT 4o से भी ज्यादा पावरफुल है, जो अब तक सबसे एडवांस AI मॉडल माना जा रहा था। 

कंपनी ने ये तो नहीं बताया कि o1 Pro मॉडल GPT 4o में कितना अंतर है, लेकिन ये जरूर साफ किया है कि मार्जिन काफी ज्यादा है। OpenAI के लेटेस्ट एआई मॉडल में सबसे ज्यादा रीजनिंग स्किल्स हैं। ये सामान्य मॉडल्स से ज्यादा वक्त प्रॉसेसिंग में लेता है। 

वहीं कंपनी का कहना है कि, ChatGTP Pro सब्सक्रिप्शन का फायदा रिसर्चर्स, इंजीनियर्स और दूसरे लोगों को मिलेगा, जो रिसर्च के लिए इंटेलिजेंस चाहते हैं इससे उनकी प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी।



Source link

Exit mobile version