government issued a warning this website recruiting in the name of sarva shiksha abhiyan is fake


आए दिन भारत में नए-नए स्कैम देखने को मिल रहे हैं। स्कैमर्स ठगने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे है। देश के लोगों के इन स्कैमर्स से सावधान रहने की जरुरत है। एक ऐसा मामला सामने आया है कि एक आम स्कैम सरकारी वेबसाइट को लेकर हो रहा है। आए दिन ठग सरकारी विभागों की वेबसाइट फर्जी वेबसाइट बना रहे हैं। ताजा मामले में सर्व शिक्षा अभियान से जुड़ा है। दरअसल, एक फर्जी वेबसाइट   ‘http://sarvashikshaabhiyan.com’ ने स्वयं को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सर्व शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट के रुप में बना दी । वैसे यह वेबसाइट नकली नौकरी के अवसर प्रदान करते हैं और लोगों को चूना लगा रही है।

बरहाल, PIB फैक्ट चेक की टीम ने बताया है कि यह वेबसाइट सरकार से संबंधित नहीं है। भारत सरकार का इस वेबसाइट से कोई संबंध नहीं है। दरअसल, आधिकारिक वेबसाइट इस प्रकार है https://samagra.education.gov.in है। लोगों से अनुरोध है कि इन फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहें।

कैसे पहचाने नकली साइट

– ध्यान रखें कि, किसी भी वेबसाइट पर बताई गई जानकारी पर भरोसा करने से पहले उसकी जांच करें।

– आमतौर पर फर्जी वेबसाइट में स्पेलिंग की गलती होती है।

– आपको बता दें कि, सरकारी वेबसाइट NIC डेवलप और मैनेज करती है।

– सरकारी वेबसाइट के यूआरएल में आमतौर पर GOV लिखा होता है।





Source link

Exit mobile version