कंपनी पहले ही बता चुकी है कि OnePlus Nord CE 4 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ प्री-इंस्टॉल आएगी।
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Nord CE 4 में LPDDR4x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दिया जाएगा। एक लीक में यह भी पता चला था कि नए नॉर्ड में 8 जीबी रैम दी जाएगी। स्टोरेज के रूप में 128 जीबी और 256 जीबी ऑप्शंस होंगे। एसडी कार्ड का स्लॉट भी दिया जाएगा।
OnePlus Nord CE4 को भारत में 1 अप्रैल की शाम 6.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। बीते दिनों कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी दी थी। यह भी बताया था कि Nord CE4 में 8GB रैम होगी जिसका टाइप LPDDR4x बताया गया है। साथ में 8 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी फोन में होगा। यानी 16जीबी रैम की पावर इसमें देखने को मिलेगी। फोन में 256GB स्टोरेज बताई गई है जिसका टाइप UFS 3.1 होगा।
OnePlus Nord CE4 में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। कंपनी बैटरी और चार्जिंग के मामले में कुछ नया पेश कर सकती है। पहले आई रिपोर्टों में दावा किया जा चुका है कि OnePlus Nord CE4 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा, जिसके साथ सपोर्ट के तौर पर 8 एमपी का एक और लेंस दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।