OnePlus Nord CE 4 spotted on Geekbench 12 days before launch What will be special know


OnePlus के नए स्‍मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 का ग्‍लोबल लॉन्‍च 1 अप्रैल को होने जा रहा है। यह डिवाइस कई दिनों से खबरों में है। अपकमिंग स्‍मार्टफोन्‍स में क्‍या खूबियां होंगी, इसकी कुछ जानकारी कन्‍फर्म हुई है और लीक्‍स भी आए हैं। बहरहाल लॉन्‍च से पहले Nord CE 4 को गीकबेंच पर देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर CPH2613 के साथ बेंचमार्क पर रन की गई डिवाइस ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,135 और मल्टीकोर टेस्ट में 3,037 पॉइंट्स स्‍कोर किए। 

कंपनी पहले ही बता चुकी है कि OnePlus Nord CE 4 में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ प्री-इंस्‍टॉल आएगी। 

कंपनी ने कन्‍फर्म किया है कि Nord CE 4 में LPDDR4x RAM और UFS 3.1 स्‍टोरेज दिया जाएगा। एक लीक में यह भी पता चला था कि नए नॉर्ड में 8 जीबी रैम दी जाएगी। स्‍टोरेज के रूप में 128 जीबी और 256 जीबी ऑप्‍शंस होंगे। एसडी कार्ड का स्‍लॉट भी दिया जाएगा। 

OnePlus Nord CE4 को भारत में 1 अप्रैल की शाम 6.30 बजे लॉन्‍च किया जाएगा। बीते दिनों कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी दी थी। यह भी बताया था कि Nord CE4 में 8GB रैम होगी जिसका टाइप LPDDR4x बताया गया है। साथ में 8 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी फोन में होगा। यानी 16जीबी रैम की पावर इसमें देखने को मिलेगी। फोन में 256GB स्टोरेज बताई गई है जिसका टाइप UFS 3.1 होगा। 

OnePlus Nord CE4 में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है। कंपनी बैटरी और चार्जिंग के मामले में कुछ नया पेश कर सकती है। पहले आई रिपोर्टों में दावा किया जा चुका है कि OnePlus Nord CE4 में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा होगा, जिसके साथ सपोर्ट के तौर पर 8 एमपी का एक और लेंस दिया जाएगा। सेल्‍फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा मौजूद होगा। 
 



Source link

Exit mobile version