Noise Airtel Smartwatch With NFC Contact Less Payment Feature Launched 10 Days Battery Life Price Rs 2999 Specifications


Noise ने Airtel Payments Bank और Mastercard के साथ साझेदारी के तहत एक नई स्मार्टवॉच पेश की है, जिसके जरिए यूजर्स पेमेंट्स कर सकते हैं। इस Airtel Payments Bank स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी खासियत कॉन्टैक्ट-लैस पेमेंट फीचर है। इस पहल के पीछे कंपनियों का उद्देश्य हर कलाई पर ‘टैप एंड पे’ की सुविधा लाना है। यह स्मार्टवॉच एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को अपने वियरेबल के साथ एक बिल्कुल नई क्षमता का इस्तेमाल करने का मौका देती है। इसमें 1.85-इंच का चौकोर डायल मिलता है और Noise ने इसे कई हेल्थ और फिटनेस फीचर्स से लैस बनाया है।

Noise की इस Airtel Payments Bank स्मार्टवॉच की भारत में कीमत 2,999 रुपये रखी गई है और यह अब खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह काले और नीले कलर ऑप्शन में आती है। जिन ग्राहकों का एयरटेल पेमेंट्स बैंक में सेविंग्स अकाउंट है, वे इस स्मार्टवॉच को एयरटेल थैंक्स (Airtel Thanks) ऐप से खरीद सकते हैं। जो ग्राहक बैंक में नए हैं, वे एयरटेल थैंक्स ऐप पर डिजिटल रूप से बैंक अकाउंट खोलकर तुरंत स्मार्टवॉच ऑर्डर कर सकते हैं। एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्टवॉच का उपयोग करके एक ग्राहक प्रति दिन 1 रुपये से 25,000 रुपये के बीच भुगतान करने में सक्षम होगा।

खासियतों की बात करें, तो इसमें 1.85-इंच का चौकोर डिस्प्ले मिलता है। इसका 4.69 cm TFT LCD डिस्प्ले 550 nits की पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है। मास्टरकार्ड नेटवर्क द्वारा सपोर्टेड NFC चिप लोगों को इस वॉच से कॉन्टैक्ट-लैस पेमेंट करने में सक्षम बनाती है। इससे यूजर्स रिटेल स्टोर्स, POS टर्मिनल और विभिन्न टचपॉइंट्स पर पेमेंट कर सकते हैं। स्मार्टवॉच पर ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि वॉच 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में 150 क्लाउड-आधारित वॉच फेस कलेक्शन भी मिलता है।

Noise की यह खास स्मार्टवॉच यूजर्स को 130 विभिन्न स्पोर्ट्स मोड देती है। इसका बिल्ड IP68 रेटेड बताया गया है, जिससे इसे कुछ हद तक पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें यूजर्स उनके तनाव के स्तर को ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में SpO2 मॉनिटरिंग की सुविधा है, जो यूजर्स को उनके ब्लड ऑक्सिजन सेचुरेशन को ट्रैक करने में मदद करता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version