1 दिन पहले
- कॉपी लिंक
मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। वे ऐसा करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वित्त मंत्री ने इस वीडियो के जरिए GST को गोपनीय रखने के पीछे का कारण बताया है।
वेरिफाइड यूजर चिराग पटेल इस 2 मिनट के वीडियो को एक्स पर शेयर करके लिखते हैं-GST को गोपनीय रखने के पीछे का कारण स्वयं वित्त मंत्री से सुनिए। (अर्काइव ट्वीट)
देखें ट्वीट:
खबर लिखे जाने तक चिराग पटेल के इस ट्वीट को 3200 लोग लाइक कर चुके थे। वहीं, 1200 लोगों ने इसे रीपोस्ट किया था।
ऐसा ही ट्वीट सूर्यसेन यादव नाम के एक्स यूजर ने किया जिसे आप नीचे देख सकते हैं। (अर्काइव ट्वीट)
देखें ट्वीट:
हमें अंकित सिंह नाम के वेरिफाइड एक्स यूजर का भी ट्वीट मिला। इसमें लिखा था- सरकार ने कितनी GST कमाई है, जनता को अब ये नहीं बताया जाएगा। वजह खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी से सुनिए। (अर्काइव ट्वीट)
देखें ट्वीट:
क्या है वायरल वीडियो का सच ?
हमारी पड़ताल में पता चला कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह वीडियो ‘डीप फेक’ है। मूल वीडियो को डिजिटल क्रिएटर गरिमा ने बनाया था जिसमें उन्होंने व्यंगात्मक तरीके से GST पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मिमिक्री करते हुए अपनी बात रखी थी। मूल वीडियो में भी डिजिटल क्रिएटर गरिमा दिखाई दे रही हैं। हालांकि, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें गरिमा के चेहरे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चेहरा सुपरइंपोज किया गया है।
डिजिटल क्रिएटर गरिमा द्वारा अपलोड किया गया मूल वीडियो:
गरिमा ने इसी वीडियो की एक शॉर्ट क्लिप इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
क्या कहा गया है वीडियो में ?
डिजिटल क्रिएटर गरिमा ने 8 जुलाई को यह वीडियो अपलोड किया था। मूल वीडियो कुल 6 मिनट 17 सेकंड का है, इसी वीडियो में से 2 मिनट 17 सेकंड की क्लिप एडिट करके (वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चेहरा सुपरइंपोज करके) सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
वीडियो में गरिमा GST पर व्यंग करते हुए कहती हैं – ‘GST यानी गुप्त या गोपनीय सूचना टैक्स, ये हमारी गोपनीय सूचना है कि हमने कितना टैक्स कमाया है। इस बार डाटा रिलीज नहीं कर सकते हैं क्योंकि जियो महंगा हो गया है। मैं आप सबसे एक रिक्वेस्ट और करना चाहूंगी कि इस सरकार की गोपनीयता का सम्मान करें। जैसे लड़की की एज नहीं पूछते हैं, लड़के की इनकम नहीं पूछते हैं, इसलिए कृपया सरकार की भी इनकम नहीं पूछिए। GST की सातवीं सालगिरह पर मैं ये घोषणा करती हूं कि सरकार डाटा रिलीज नहीं करेगी क्योंकि जियो ने डाटा महंगे कर दिए हैं। यह सरकार कोई अकाउंट या अकाउंटेबिलिटी शो नहीं करेगी और आपको चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि यदि आपके पास दो भैंसें हैं तो एक कांग्रेस लेकर जाएगी। मैं आपको कहना चाहती हूं कि दोनों भैंसें हम ही लेकर जाएंगे GST के नाम पर… क्योंकि GST से प्रोग्रेस होती है देश की तो अगर आप एक भैंस कांग्रेस को दे सकते हैं तो दो भैंसें प्रोग्रेस को भी दे सकते हैं’। (अर्काइव ट्वीट)
देखें ट्वीट:
स्पष्ट है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जिस वीडियो को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बताकर शेयर किया जा रहा है वो असल में एक डीपफेक वीडियो है। असल वीडियो डिजिटल क्रिएटर गरिमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया था जिसमें वे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मिमिक्री करके हुए GST पर व्यंग करती दिखती हैं। इसी वीडियो को बाद में एडिट करके वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चेहरा सुपरइंपोज किया गया।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050