बीच इवेंट नंदमुरी बालकृष्ण ने एक्ट्रेस को दिया धक्का, वीडियो देखकर भड़के लोग, खड़ा कर दिया बवाल


Nandamuri Balakrishna- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तेलुगु सुपरस्टार का वीडियो।

तेलुगु सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। इस वीडियो में नंदामुरी बालकृष्ण को एक इवेंट में अभिनेत्री अंजलि को धक्का मारते देखा गया। ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेलुगु सुपरस्टार को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस अंजलि नंदामुरी बालकृष्ण के साथ काम कर रही हैं। दोनों की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ है, जिसके प्री-रिलीज इवेंट में दोनों पहुंचे थे। इस इवेंट में नंदामुरी बालकृष्ण और अंजलि के अलावा विश्वक सेन और नेहा शेट्टी भी पहुंचे थे।

एक्ट्रेस को दिया धक्का

इसी इवेंट के दौरान नंदमुरी बालकृष्ण अंजलि के साथ कुछ ऐसा कर गए, जो अभिनेत्री के फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आया। दूसरी तरफ जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों ने सुपरस्टार को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। तेलुगु सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण और अंजलि का सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, एसे लेकर आम लोग ही नहीं, कई सेलेब्स भी नाराज हैं। लोग एक्टर पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें तमीज का भी पाठ पढ़ा रहे हैं। तो ये पूरा मामला क्या है, चलिए आपको बताते हैं…

गिरते-गिरते बचीं अंजलि

दरअसल, ये इवेंट नंदामुरी की अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए रखा गया था। इवेंट में नंदामुरी और उनकी अपकमिंग फिल्म की पूरी स्टार कास्ट जब प्रमोशन के लिए स्टेज पर पहुंची तो सारे स्टार एक-एक कर लाइन से खड़े हो रहे थे। इसी बीच उन्होंने अंजलि को आगे बढ़ने के लिए इतनी जोर से धक्का दिया कि अभिनेत्री गिरते-गिरते बचीं। इस दौरान स्टेज पर मौजूद बाकी के स्टार्स भी हैरान हो गए और अंजिल की तरफ देखने लगे। हालांकि, अंजलि ने जोर से हंसते हुए ये बात टाल दी, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स की नजरों से नंदामुरी की ये हरकत बच नहीं पाई। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आते ही लोग एक्टर को खूब खरी-खोटी सुनाने लगे। एक यूजन ने लिखा- ‘अरे कुछ तो शर्म कर लो..’ एक अन्य ने लिखा- ‘ये सबसे घटिया आदमी है, दुख की बात तो ये है कि महिला कलाकारों को अक्सर अवसर खोने के डर से इसी घटनाओं को हंसी में उड़ाना पड़ता है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘यह बहुत ही अपमानजनक है, वह कितना अहंकारी है।’

Latest Bollywood News





Source link

Exit mobile version