‘रामायण’ में ‘प्रभु श्रीराम’ के किरदार के लिए क्यों चुने गए रणबीर कपूर? कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया चौंकाने वाला सच


ranbir kapoor- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
रामायण के लिए क्यों चुने गए रणबीर?

रणबीर कपूर अब अपनी अगली फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता नीतेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ‘रामायण’ में प्रभु ‘श्रीराम’ के अवतार में दिखाई देंगे, जिसे लेकर अभिनेता के फैंस काफी खुश हैं। रणबीर कपूर के साथ फिल्म में साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी। साई ‘रामायण’ में माता सीता के किरदार मं नजर आने वाली हैं। हालांकि, ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद जब रणबीर कपूर को इस फिल्म में लिए जाने का फैसला किया गया तो सोशल मीडिया का एक वर्ग मेकर्स के इस फैसले के खिलाफ नजर आया। लेकिन, तमाम आलोचनाओं के बाद भी नीतेश तिवारी ने रणबीर कपूर को ही रामायण में प्रभु श्रीराम के किरदार के लिए चुना। इस पर अब फिल्म में रणबीर कपूर को कास्ट किए जाने पर फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बड़ा खुलासा किया है।

क्या बोले मुकेश छाबड़ा?

रणवीर अल्लाहाबादिया के पॉडकास्ट में बात करते हुए मुकेश छाबड़ा ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर रणबीर कपूर को ही क्यों इस किरदार के लिए क्यों चुना गया। मुकेश छाबड़ा ने इसके बारे में बात करते हुए कहा- ‘उसके चेहरे पर काल्मनेस (शांति) है, वो तो चाहिए थी ना… नीतेश ने बहुत पहले ही सोच लिया था इस रोल के लिए उनको। ये बहुत सही फैसला है। वो ओपको मालूम चलेगा फिल्म आने के बाद।’

इस तरह के प्रोजेक्ट में ईमानदारी की जरूरत होती है- मुकेश

मुकेश छाबड़ा ने इसके बारे में बात करते हुए आगे कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट्स में कास्टिंग के लिए बहुत ईमानदारी की जरूरत होती है। इसलिए इसे थोड़ा अलग तरीके से किया जाता है। मुकेश छाबड़ा का मानना है कि माइथोलॉजिकल फिल्मों के लिए कास्टिंग ऑथेंटिसिटी और सम्मान के साथ होती है। इस दौरान उन्होंने इस तरफ भी इशारा किया कि ‘रामायण’ का सीक्वल भी आ सकता है। उन्होंने कहा- ‘सीक्वल के लिए कास्टिंग अभी प्रोसेस में है।’

सेट से लीक हुआ था रणबीर-सई का लुक

बता दें, पिछले दिनों ही फिल्म के सेट से राम के अवतार में रणबीर कपूर और माता सीता के लुक में सई पल्लवी की तस्वीरें लीक हुई थीं। जिसके बाद तस्वीरें और वीडियो लीक से बचाने के लिए रामायण के सेट को चारों दिशाओं से कवर कर दिया गया है। ये पूरी योजना फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने बनाई है। क्योंकि, निर्माता नहीं चाहते थे कि आधिकारिक घोषणा से पहले फिल्म की कोई भी झलक सामने आए। लेकिन, तमाम कोशिशों के बाद भी शटरबग्स फिल्म से रणबीर-सई के लुक की तस्वीरें क्लिक करने में कामयाब रहे। जिसके बाद सेट पर और भी सख्त निगरानी की जा रही है।

Latest Bollywood News





Source link

Exit mobile version