Reliance Jio 5G Data Voucher Gift: न्यू ईयर के मौके पर ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट में ग्राहकों को एक से बढ़कर एक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस बीच देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी 2025 आने से पहले और पुराने साल के खत्म होते-होते एक बड़ा धमाका कर दिया है। जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक सबसे बड़ा न्यू ईयर (Jio 5G New Year Gift) का गिफ्ट दे दिया है। जियो ग्राहक अब एक रिचार्ज प्लान्स में खुद तो अनलिमिटेड डेटा का लाभ उठा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने दोस्तों को 5G डेटा गिफ्ट (5G Data Voucher gift) भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि देशभर में इस समय करीब 49 करोड़ यूजर्स स्मार्टफोन में रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं। कंपनी ग्राहकों की सहूलियत का बखूबी ध्यान रखती है। यही वजह है कि पोर्टफोलियो में आपको कई तरह के रिचार्ज प्लान्स के ऑप्शन मिलते हैं। जियो के पास कुछ ऐसे अनलिमिटेड 5G प्लान्स मौजूद हैं जो लगभग सभी यूजर्स को पसंद आते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कम से कम 2GB डेटा वाला प्लान खरीदना जरूरी है।
दोस्तों को गिफ्ट कर सकेंगे 5G डेटा
जियो की लिस्ट में मौजूद सबसे सस्ते 5G प्लान्स की कीमत 349 रुपये है। इसमें आपको डेली 2GB डेटा मिलता है। अगर आप जियो यूजर हैं तो बता दें कि जियो ने ग्राहकों को कम कीमत में 5G का लाभ लेने के लिए एक खास तरह का 5G वाउचर प्लान (Jio 5G data voucher) पेश किया है जिसमें आपको 12 महीने की वैलिडिटी मिलती है। जियो के इस 5G डेटा वाउच प्लान की सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप इसे खुद भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर दोस्तों को अनलिमिटेड 5G डेटा ट्रांसफर या फिर गिफ्ट कर सकते हैं।
Jio का धमाकेदार 5G डेटा वाउचर प्लान
आपको बता दें कि जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 601 रुपये (Jio 5G Plans) का धमाकेदार प्लान पेश किया है। यह एक Jio True 5G वाउचर है जिसमें 12 5G अपग्रेड वाउचर (5G Upgrade Voucher) ऑफर किया जा रहा है। आप इन 5G वाउचर को My Jio ऐप पर जाकर रिडीम कर सकते हैं। 5G वाउचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। इसके लिए आपके पास कम से कम 1.5GB डेली डेटा लिमिट वाला प्लान होना चाहिए या फिर 3 महीने वाला रिचार्ज प्लान होना जरूरी है।
अगर आपके पास 1GB डेटा डेली लिमिट वाला प्लान है तो आप जियो के इन 5G अपग्रेड वाउचर का फायदा नहीं ले सकेंगे। अगर आपने जियो की लिस्ट का सबसे सस्ता एनुअल प्लान जो 1899 रुपये है लिया है तो भी आप इनका फायदा नहीं ले पाएंगे।
इन प्लान्स के साथ काम करेगा 5G वाउचर
आपको बता दें कि कंपनी इन वाउचर को गिफ्ट करने की भी सुविधा दे रही है। यूजर्स या तो इन्हें खुद ही इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर My Jio App पर जाकर इसे गिफ्ट में किसी को दे सकते हैं। जियो का 5G डेटा वाउचर उन सभी यूजर्स के लिए काम करेगा जिन्होंने 199 रुपये, 239 रुपये, 299 रुपये, 329 रुपये, 579 रुपये, 666 रुपये, 769 रुपये या फिर 899 रुपये वाला प्लान लिया है।