@bareillyonline-com 0 Subscribers Active 1 day, 16 hours ago
  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Delhi developer buys JioHotstar.com domain | दिल्ली के डेवलपर ने JioHotstar.com डोमेन खरीदा: अब रिलायंस को बेचने के लिए 94 लाख रुपए मांगे, कैम्ब्रिज में पढ़ाई का सपना नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकदिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने जियो हॉटस्टार का डोमेन खरीदने का दावा किया है। लड़के ने https://jiohotstar.com पर एक लेटर पोस्ट किया है। लेटर के जरिए उसने डोमेन देने के बदले रिलायंस से £93,345 (लगभग 94 लाख रुपए) की मांग रखी है।डेवलपर के मुताबिक, वो रिलायंस को ये डोमेन तब देगा, जब कंपनी उसे आगे की पढ़ाई के लिए फंडिंग करे। डेवलपर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में EMBA की पढ़ाई करने के लिए ट्यूशन फीस के लिए फंड जुटाना चाहता है।डेवलपर ने बताया कि रिलायंस के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कॉमर्शियल्स) अंबुजेश यादव ने उनसे संपर्क किया था और डोमेन के बारे में चर्चा की थी, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया है। रिलायंस ने डोमेन नाम को लेकर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है।दैनिक भास्कर ने URL की जांच की तो डेवलपर ने जो डोमेन नेम बताया, उस पर फिलहाल ये दिख रहा है। जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज मैनेजमेंट को संबोधित ऐप डेवलपर का एक लेटर नजर आ रहा है।ऐप डेवलपर का लेटर हिंदी में ऐप डेवलपर ने अपना नाम बताए बिना लिखा, ‘ मैं दिल्ली में एक ऐप डेवलपर हूं और अपने स्टार्टअप पर काम कर रहा हूं। 2023 की शुरुआत में सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय, मुझे एक न्यूज मिली, जिसमें बताया गया था कि डिज्नी + हॉटस्टार IPL के स्ट्रीमिंग लाइसेंस खोने के बाद अपने एक्टिव यूजर्स लगातार खो रहा है और डिज्नी + हॉटस्टार को किसी भारतीय कॉम्पिटिटर के साथ बेचने या मर्ज करने पर विचार कर रहा है।ये खबर पढ़ने के बाद मेरे मन में आया कि सोनी (Sony) और जी (Zee) के बीच मर्जर की बात चल रही है, इसलिए रिलायंस की ऑनरशिप वाली कंपनी वायाकॉम18 (Viacom 18) डिज्नी + हॉटस्टार को खरीदने वाली एकमात्र बड़ी कंपनी रह जाती है।मुझे याद आया कि जब जियो ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस Saavn का खरीदा था, तो उन्होंने इसे जियो सावन (JioSaavn) में रीब्रांड किया था और डोमेन को Saavn.com से JioSaavn.com में बदल दिया था। इसलिए मुझे लगा कि वो इस डोमेन का नाम Jiohotstar.com रख सकते हैं।कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर एक फुल डिग्री प्रोग्राम है। मेरा ये पढ़ाई करने का सपना था, लेकिन मैं इसे अफोर्ड नहीं कर सकता था। अगर ये मर्जर होता है, तो इससे मेरा कैम्ब्रिज में पढ़ाई का सपना पूरा हो सकेगा।’डेवलपर ने लोगों से मदद मांगी डेवलपर ने लेटर के ऊपर एक अपडेट डाली है, जिसमें बताया गया कि रिलांयस के एक पदाधिकारी ने उससे संपर्क किया था। लेटर के मुताबिक लड़के ने अपने EMBA प्रोग्राम के लिए कंपनी से ट्यूशन फीस मांगी है, जिसे खारिज कर दिया गया है। लेटर में लिखा है कि कंपनी मामले में कानूनी रास्ता अपनाएगी।हालांकि, डेवलपर को अब भी उम्मीद है कि उसकी रिक्वेस्ट पर गौर किया जाएगा। उसने यह भी लिखा कि जब जियो-हॉटस्टार का वजूद भी नहीं था, तभी उसने ये डोमेन खरीद लिया था। उसने रिलायंस जैसी कंपनी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने में असमर्थता भी जताई। साथ ही लोगों से कहा कि अगर कोई उसे कानूनी मदद मुहैया करवा सके तो वो उसका आभारी रहेगा।इसी साल फरवरी में मर्जर का एलान हुआ था रिलायंस इंडस्ट्रीज के Viacom 18 और वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) के स्टार इंडिया (Star India) का मर्जर इस साल नवंबर तक पूरा हो सकता है। इस मर्जर का एलान इसी साल फरवरी में किया गया था। डील के तहत वायाकॉम 18 को स्टार इंडिया में मर्ज किया जाएगा। नीता अंबानी नई कंपनी की चेयरपर्सन होंगी। वहीं वॉल्ट डिज्नी के पूर्व एग्जीक्यूटिव उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे।डील पूरी होने के बाद ये भारतीय मीडिया, मनोरंजन और खेल क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। इसके पास कई भाषाओं में 100 से अधिक चैनल, दो प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म और देश भर में 75 करोड़ का दर्शक आधार होगा। 2025 की शुरुआत में डील पूरी होने की उम्मीद है।पोस्ट-मनी बेसिस पर इस जॉइंट वेंचर की ट्रांजैक्शन वैल्यू 70,352 करोड़ रुपए आंकी गई है। ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद, नई कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज कंट्रोल करेगी और इसमें 11,500 करोड़ रुपए निवेश भी करेगी। इसमें रिलायंस और उसकी सहायक कंपनी वायाकॉम के पास 63.16% की बहुमत हिस्सेदारी होगी, जबकि डिज्नी की 36.84% हिस्सेदारी रहेगी।नई कंपनी के पास डिज्नी के 30,000 से ज्यादा कंटेंट का लाइसेंस होगा नई कंपनी भारत में एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स कंटेंट के लिए लीडिंग टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों में से एक होगी। एंटरटेनमेंट चैनल्स जैसे कलर्स, स्टारप्लस, स्टारगोल्ड और स्पोर्ट्स चैनल जैसे स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 एक साथ मिलेंगे। जियो सिनेमा और हॉटस्टार भी एक साथ आ जाएंगे। नई कंपनी के पास डिज्नी के 30,000 से ज्यादा कंटेंट का लाइसेंस भी होगा।डोमेन क्या होता है? इंटरनेट की दुनिया में डोमेन एक वेबसाइट का पता होता है, जिसका इस्तेमाल वेबसाइट को इंटरनेट तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। यह वेबसाइट का यूनिक आईडेंटिफायर भी होता है, जिससे यूजर ‌वेब ब्राउज करके वेबसाइट तक पहुंचा सकते हैं। डोमेन के दो भाग होते हैं। इसमें एक टॉप-लेवल डोमेन (TLD) और दूसरा सेकेंड-लेवल डोमेन (SLD) होता है।TLD – यह डोमेन के सबसे ऊपरी हिस्से को कहता है और यह वेबसाइट के टाइप या संबंधित रिपब्लिक का पता बताता है। जैसे- .com (कॉमर्शियल), .org (संगठन), .net (नेटवर्क), .gov (सरकार) और .edu (शैक्षिक) आदि।SLD – यह टॉप-लेवल डोमेन के नीचे आता है और वेबसाइट का स्पेशल नाम होता है। उदाहरण के लिए, bhaskar एक SLD है, जब bhaskar.com की बात होती है।डोमेन नाम का रजिस्ट्रेशन डोमेन मैनेजर करते हैं डोमेन मैनेजर नए डोमेन नामों का रजिस्ट्रेशन करते हैं। डोमेन को डोमेन नेम सिस्टम (DNS) के जरिए IP एड्रेस में ट्रांसलेट किया जाता है, ताकि कंप्यूटर इंटरनेट पर रिसोर्सेस का पता लगा सकें और उनसे जुड़ सकें। जब आप वेब ब्राउजर में एक डोमेन नाम (domain name) टाइप करते हैं, तो DNS सिस्टम उस नाम को संबंधित IP एड्रेस में बदल देता है, जिससे आप वेबसाइट तक […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Adani Wilmar's profit of 311 crores in the second quarter | अडाणी विल्मर का दूसरी तिमाही में 311 करोड़ का मुनाफा: पिछले साल 131 करोड़ रुपए का नुकसान था, नतीजों के बाद 6% चढ़ा शेयर मुंबई22 मिनट पहलेकॉपी लिंकअडाणी ग्रुप की FMCG कंपनी अडाणी विल्मर का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 311 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 131 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 14,460 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 18% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 12,267 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाले पैसे को रेवेन्यू या राजस्व कहते हैं।अडाणी विल्मर ​​​​​का ​​तिमाही आधार पर 2% बढ़ा रेवेन्यूपिछली तिमाही यानी अप्रैल-जून में अडाणी विल्मर ने 313 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। तिमाही आधार पर यह 0.70% घटा है। वहीं, रेवेन्यू 2% बढ़ा है। अप्रैल-जून में कंपनी ने 14,169 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शनकंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।एक साल में 5% चढ़ा है अडाणी विल्मर का शेयरतिमाही नतीजों के बाद अडाणी अडाणी विल्मर का शेयर आज गुरुवार (24 अक्टूबर) को 6.05% की तेजी के साथ 337.50 रुपए पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 3.47%, छह महीने में 1.79% और इस साल 1 जनवरी से अबतक 8.04% गिरा है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयर ने 5.35% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 44 हजार करोड़ रुपए है।ये खबर भी पढ़ें…दूसरी तिमाही में अडाणी टोटल गैस का मुनाफा 6% बढ़ा: रेवेन्यू 11% बढ़कर 1,321 करोड़ रुपए; नतीजों के बाद 7% से ज्यादा चढ़ा शेयरअडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल गैस को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 178.11 करोड़ रुपए का मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट ​​​​​​) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 6% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 167.79 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1315,.49 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 11.66% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1178.08 करोड़ की कमाई की थी।पूरी खबर पढ़ने क […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Adani Total Gas profit increased by 6% in the second quarter | दूसरी तिमाही में अडाणी टोटल गैस का मुनाफा 6% बढ़ा: रेवेन्यू 11% बढ़कर 1,321 करोड़ रुपए; नतीजों के बाद 7% से ज्यादा चढ़ा शेयर मुंबईकुछ ही क्षण पहलेकॉपी लिंकअडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल गैस को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 178.11 करोड़ रुपए का मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट ​​​​​​) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 6% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 167.79 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1315,.49 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 11.66% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1178.08 करोड़ की कमाई की थी।तिमाही आधार पर 3% बढ़ा प्रॉफिटमौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी को 177.09 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। तिमाही आधार पर इसमें मामूली बढ़त हुई है। इस दौरान टोटल गैस ने संचालन से 1,315 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया है। तिमाही आधार पर इसमें 6.34% की बढ़ोतरी हुई है।एक साल में 37% चढ़ा है अडाणी टोटल गैस का शेयरतिमाही नतीजों के बाद अडाणी टोटल गैस का शेयर आज गुरुवार (24 अक्टूबर) को 7.83% की तेजी के साथ 755.30 रुपए पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 7.09%, छह महीने में 17.86% और इस साल 1 जनवरी से अबतक 24.54% गिरा है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयर ने 37.22% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 83 हजार करोड़ रुपए है।स्टैंडअलोन का मतलब एक यूनिट का नतीजा​​​​​​​कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनें […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    हो जाइए तैयार, बाजार में तहलका मचाने आ रही महिंद्रा की यह SUV EV कार, 30 मिनट में चार्ज और 450Km रेंजइलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को लेकर महिंद्रा की बड़ी योजनाएँ हैं। […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Blinkit EMI Payment Option Details Update; Eligibility | Zomato | ब्लिंकिट ने EMI पेमेंट फैसिलिटी शुरू की: ₹2,999 से ज्यादा के ऑर्डर पर मिलेगा ये ऑप्शन, CEO बोले – इससे अफोर्डेबिलिटी में सुधार होगा मुंबईकुछ ही क्षण पहलेकॉपी लिंकजोमैटो की क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट ने आज (24 अक्टूबर) अपने कस्टमर्स के लिए EMI पेमेंट फैसिलिटी शुरू किया है। EMI फैसिलिटी को ₹2,999 से ज्यादा के ऑर्डर पर उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, सोने और चांदी के सिक्कों खरीदने पर कस्टमर्स इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा – हमारा मानना है कि इससे अफोर्डेबिलिटी में सुधार होगा और हमारे कस्टमर्स के लिए बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करना संभव होगा।नो कॉस्ट EMI का भी मिल सकता है ऑप्शनCEO अलबिंदर ढींडसा ने X पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें सालाना आधार पर 15% इंटरेस्ट के साथ ही नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिखाई दे रहा है। हालांकि, अभी एप में नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है, नॉर्मल EMI ऑप्शन के साथ ऑर्डर प्लेस करने का ऑप्शन उपलब्ध हो गया है।जुलाई-सितंबर तिमाही में जोमैटो का मुनाफा 388% बढ़ाजोमैटो का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 388% बढ़कर 176 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 36 करोड़ रुपए था।22 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें ब्लिंकिट से होने वाली कमाई भी शामिल है।कंपनी का दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 68.50% बढ़कर 4,799 करोड़ हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 2,848 करोड़ […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Apple Planning to Hire 400 Employees for New Retail Stores in Delhi-NCR and Other Citiesअमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की देश में अपने रि […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    स्कूल से लौट रही स्कूटी सवार दो शिक्षिकाओं को बस ने मारी टक्कर मौतफतेहगंज पूर्वी स्कूल से घर आ रही स्कूटी सवार शिक्षिकाओं को वेडनसडे को बस ने टक्कर मार दी. हादसे में घायल एक शिक्षिका ने हॉस्पिटल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरी ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. Source link

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    12 साल में पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या हो गई चौगुनीपर्यटन से लेकर नौकरी के लिए विदेशों मे […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    बरेली में दीवाली से पहले बर्तन मार्केट में आई रौनकसुबह से मार्केट में शॉपिंग करने वालों की भीड़, कस्टमर्स को देखकर दुकानदार और शोरूम […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    SEBI chief could not come to Delhi due to personal emergency | पर्सनल इमरजेंसी के कारण दिल्ली नहीं आ सकीं सेबी चीफ: पब्लिक अकाउंट्स कमेटी की मीटिंग टली, सेबी के ऑपरेशन्स का रिव्यू होना था नई दिल्ली14 मिनट पहलेकॉपी लिंकसेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच गुरुवार (24 अक्टूबर) पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) की मीटिंग में “कुछ जरूरी कारणों” की वजह से शामिल नहीं हुईं। यह दूसरी बार था जब बुच को कमेटी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में ये मीटिंग मार्केट रेगुलेटर सेबी) के ऑपरेशन्स को रिव्यू करने के लिए निर्धारित की गई थी। बुच और सेबी के अन्य अधिकारियों के अनुपलब्ध होने के बाद मीटिंग पोस्टपॉन कर दी गई।अमेरिका बेस्ड शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग की ओर से लगाए गए हितों के टकराव के आरोपों के बीच PAC ने आज बुच को तलब किया था। उन पर SEBI से जुड़े होने के दौरान ICICI बैंक समेत 3 जगहों से सैलरी लेने का आरोप भी लगा था।पर्सनल इमरजेंसी के कारण दिल्ली नहीं आ सकीं सेबी चीफ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा- “सुबह 9.30 बजे, हमें सेबी प्रमुख और अन्य मेंबर्स से जानकारी मिली कि वह पर्सनल इमरजेंसी के कारण दिल्ली की यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में हमने आज की बैठक स्थगित करने का फ […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    Gold Price Today (24 October); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News | आज सोने-चांदी के दाम में गिरावट: सोना 531 रुपए गिरकर 78,161 रुपए पर आया, चांदी 97,420 रुपए प्रति किलो बिक रही Hindi NewsBusinessGold Price Today (24 October); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business Newsनई दिल्ली7 मिनट पहलेकॉपी लिंकसोना और चांदी के दाम में आज यानी 24 अक्टूबर को गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 531 रुपए गिरकर 78,161 रुपए पर आ गया है। इससे एक दिन पहले सोना 78,692 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।वहीं, चांदी की कीमत में भी 1,442 रुपए की गिरावट रही और यह 97,420 रुपए प्रति किलो के भाव पर आ गई है। इससे एक दिन पहले चांदी 98,862 रुपए पर बंद हुई थी। 23 अक्टूबर को बाजार ओपन होने पर सोने ने 78,703 रुपए और चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम बनाया था।4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमतदिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,000 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,620 रुपए है।मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,850 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,470 रुपए है।कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 72,850 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 79,470 रुपए है।चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,850 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,470 रुपए है।भोपाल : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,900 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,520 रुपए है।साल के आखिर तक 79 हजार तक जा सकता है सोना HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    बरेली कहीं पेयजल के लिए तरसे तो कहीं किया जा रहा बर्बाददीपावली पर जहां नगर आयुक्त और मेयर पेयजल सप्लाई और […]

  • bareillyonline.com wrote a new post 1 month ago

    रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं के इलाज में असरदार है मेरुदंड वस्ति, जानें क्या है इसकी प्रक्रिया | merudanda vasti benefits in hindi आयुर्वेद में मेरुदंड वस्ति चिकित्सा पंचकर्म की एक महत्वपूर्ण विधि मानी जाती है। यह न केवल शरीर के […]

  • Load More
  • Trending
  • Comments
  • Latest

Welcome Back!

Login to your account below

Create New Account!

Fill the forms bellow to register

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Add New Playlist