नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच गुरुवार (24 अक्टूबर) पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) की मीटिंग में “कुछ जरूरी कारणों” की वजह से शामिल नहीं हुईं। यह दूसरी बार था जब बुच को कमेटी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में ये मीटिंग मार्केट रेगुलेटर सेबी) के ऑपरेशन्स को रिव्यू करने के लिए निर्धारित की गई थी। बुच और सेबी के अन्य अधिकारियों के अनुपलब्ध होने के बाद मीटिंग पोस्टपॉन कर दी गई।
अमेरिका बेस्ड शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग की ओर से लगाए गए हितों के टकराव के आरोपों के बीच PAC ने आज बुच को तलब किया था। उन पर SEBI से जुड़े होने के दौरान ICICI बैंक समेत 3 जगहों से सैलरी लेने का आरोप भी लगा था।
पर्सनल इमरजेंसी के कारण दिल्ली नहीं आ सकीं सेबी चीफ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा- “सुबह 9.30 बजे, हमें सेबी प्रमुख और अन्य मेंबर्स से जानकारी मिली कि वह पर्सनल इमरजेंसी के कारण दिल्ली की यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में हमने आज की बैठक स्थगित करने का फैसला किया।