Ambuja Cement Q2 Results 2024 Update; Net Loss, Revenue And Share Price | अंबुजा सीमेंट को दूसरी तिमाही में 501 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर 22% कम हुआ; एक साल में 36.84% चढ़ा शेयर मुंबई3 मिनट पहलेकॉपी लिंकअंबुजा सीमेंट को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 501 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 22% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 644 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 4,213 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 6% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 3,970 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था।FY25 की दूसरी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 22% कम हुआसालाना आधार परअंबुजा सीमेंटFY25 (जुलाई-सितंबर)FY24 (जुलाई-सितंबर)चेंज (%)ऑपरेशनल रेवेन्यू₹4,213₹3,9706.40%अदर इनकम₹265₹370-28.40%टोटल इनकम₹4,478₹4,3482.99%टैक्स एक्सपेंस₹173₹236-26.67%टोटल खर्च₹3,805₹3,4689.70%नेट प्रॉफिट₹501₹644-22.23%तिमाही आधार पर अंबुजा सीमेंटFY25(जुलाई-सितंबर)FY25 (अप्रैल-जून)चेंज (%)ऑपरेशनल रेवेन्यू₹4,213₹4,516-6.70%अदर इनकम₹265₹420-36.95%टोटल इनकम₹4,478₹4,936-9.28%टैक्स एक्सपेंस₹173₹196-11.74%टोटल खर्च₹3,805₹4,160-8.54%नेट प्रॉफिट₹501₹567-11.76%नोट – आंकड़े करोड़ रुपए में…(नतीजे स्टैंडअलोन है।)स्टैंडअलोन का मतलब- एक यूनिट का प्रदर्शन स्टैंडअलोन फाइनेंशियल स्टेटमेंट (रिजल्ट) किसी इंडिविजु्अल कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, स्थिति और कैश फ्लो को बाताता है। इसमें उसकी सहायक कंपनियों के नतीजे शामिल नहीं होते हैं। कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड।नतीजों के बाद अंबुजा सीमेंट के शेयर में तेजी नतीजों के बाद अंबुजा सीमेंट के शेयर में आज यानी सोमवार (28 अक्टूबर) को दोपहर 1:45 बजे 4.02% की तेजी के साथ 574.90 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 9.11% और छह महीने में 8.70% गिरा है। अंबुजा सिमेंट का शेयर पिछले एक साल में 36.25% और इस साल यानी 1 जनवारी से अब तक 7.60% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.42 लाख करोड़ रुपए है।नतीजों के बाद अंबुजा सीमेंट के शेयर में आज यानी सोमवार (28 अक्टूबर) को दोपहर 1:54 बजे 4.83% की तेजी के साथ 579 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।जून 2022 में अडाणी ग्रुप ने अंबुजा और ACC सीमेंट को खरीदा अडाणी ग्रुप ने जून 2022 में 10.5 बिलियन डॉलर में अंबुजा सीमेंट और ACC सीमेंट को खरीदा था। वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत में गौतम अडाणी के परिवार ने अंबुजा सीमेंट में 8,339 करोड़ रुपए निवेश किया है। इस निवेश के बाद सीमेंट बनाने वाली कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 70.3% हो गई है। अंबुजा सीमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी थी।अधिग्रहण के बाद अडाणी फैमिली ने 18 अक्टूबर 2022 में वारंट के माध्यम से अंबुजा सीमेंट्स में 5,000 करोड़ रुपए का निवेश किया था। वहीं, 28 मार्च 2024 को अडाणी फैमिली ने 6,661 करोड़ रुपए का निवेश किया था, तब उनकी क […]