Lava O2 with 8GB ram 50MP camera 5000mah battery teased launch soon india


Lava O2 भारत में लावा की ओर से लॉन्च किया जाने वाला अपकमिंग स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन को टीज करना शुरू कर दिया है। यह फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर भी टीज किया जा रहा है जहां पर इसका प्रोडक्ट पेज भी लाइव हो चुका है। कंपनी ने लेटेस्ट टीजर में ग्रीन कलर वेरिएंट से पर्दा उठाया है। आइए जानते हैं कैसा होगा Lava O2 स्मार्टफोन। 

Lava O2 भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है जो कि इसके पहले आए Lava O1 का सक्सेसर है। कंपनी ने ग्रीन कलर वेरिएंट को अधिकारिक रूप से टीज किया है। यह पुराने मॉडल से यह डिजाइन में थोड़ा अलग है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके साथ में LED फ्लैश भी है। Amazon लिस्टिंग की बात करें तो यहां पर फोन के एक और कलर वेरिएंट का पता चलता है जो कि मैजेस्टि पर्पल होगा। फोन के बॉटम में स्पीकर ग्रिल और चार्जिंग पोर्ट देखा जा सकता है। राइट स्पाइन पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मौजूद हैं। 

Lava O2 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है जो कि एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का AI डुअल कैमरा है जो रियर में आता है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा यह कैरी करता है। 

लावा ओ2 में Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक ऑक्टाकोर चिपसेट है। डिवाइस को 8 जीबी फिजिकल रैम के साथ 8 जीबी वर्चुअल रैम दी गई है। रैम टाइप LPDDR4X है। फोन में 128 जीबी UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 के साथ आने वाला है। फोन में 5000mAh की लीथियम पॉलिमर बैटरी है जिसके साथ में 18 वाट फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन के डाइमेंशन 165 x 76.1 x 8.7 mm और वजन 200 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, Bluetooth, USB, GPS, और 3.5mm ऑडियो जैक भी है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version