🚦 यातायात और सुरक्षा व्यवस्था: कांवड़ यात्रा व मुहर्रम के लिए डायवर्जन लागू

बरेली में कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर भर में रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। #BareillyTraffic #KanwarYatra2025 #Muharram2025 #UPPolice भारी वाहनों पर शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार शाम तक शहर की सीमा में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्णय श्रद्धालुओं की भीड़ और जुलूसों के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। #HeavyVehicleBan #WeekendTrafficControl #BareillyNews रोडवेज बसें और निजी वाहन अब मुख्य शहर मार्गों की जगह वैकल्पिक रूट जैसे टिपनागर, नारायावाल, रज्जूपरस्पुर बाइपास आदि से भेजे जा रहे हैं। इससे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात का दबाव कम होगा। #TrafficDiversion #AlternateRoutes #PublicTransportUP मुहर्रम के अवसर पर विशेष रूप से 13–14 जुलाई को रविवार सुबह 6 बजे से सोमवार शाम 4 बजे तक कुछ क्षेत्रों में रूट परिवर्तन किया गया है, ताकि ताजिया जुलूस शांतिपूर्वक निकल सके। #MuharramProcession #PeacefulEvent #RouteChanges इस दौरान पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि आम जनता संयम बनाए रखे, और दिए गए निर्देशों का पालन करे। विशेष सुरक्षा बल, PAC और ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया गया है। #PublicAdvisory #TrafficAlert #UPTrafficPolice #BareillyOnline

Exit mobile version