‘भूल चूक माफ’, ‘जिगरा’ के निर्देशक वासन बाला ने श्रद्धा कपूर से मांगी माफी, कारण जान लगेगा 440 वोल्ट का झटका


Vasan Bala apologies To Shraddha Kapoor- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
निर्देशक वासन बाला ने श्रद्धा कपूर से मांगी माफी

आलिया भट्ट और वेदांग रैना की ‘जिगरा’ का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है जो सोशल मीडिया पर चर्चा में भी बना हुआ है। वासन बाला की फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म का ट्रेलर भी काफी धमाकेदार है, जिसे देख लगता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है। बॉलीवुड फिल्म निर्माता वासन बाला जो अपनी फिल्म ‘जिगरा’ की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसी बीच अब वासन बाला ने अभिनेत्री श्रद्धा कपूर से माफी मांगी है, जिसके बाद से हलचल मची हुई है।

क्यों श्रद्धा कपूर से वासन बाला ने मांगी माफी

निर्देशक वासन बाला ने फिल्म ‘स्त्री 2’ की प्रशंसा की, लेकिन श्रद्धा कपूर को पोस्ट में टैग नहीं किया था, जिसके कारण उन्होंने एक्ट्रेस श्रद्धा से मांफी मांगी। ‘स्त्री 2’ की प्रशंसा करते हुए अपने पोस्ट में श्रद्धा को छोड़कर सभी को टैग कर उनकी तारीफ करने पर उनकी खूब आलोचना की गई। इसी बीच ‘जिगरा’ के निर्देशक वासन बाला ने रविवार को आलिया भट्ट और वेदांग रैना फिल्म ‘जिगरा’ का ट्रेलर शेयर कर दिया है और श्रद्धा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेलर पोस्ट करते हुए और फिल्म की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, ‘ये तो थिएटर में भाई के साथ देखना है,’ उन्होंने लिखा, ‘क्या कमाल लड़की है @आलियाभट्ट…क्या कमाल का ट्रेलर है @वासनबाला #जिगरा।’

Image Source : INSTAGRAM

इस कारण श्रद्धा कपूर से वासन बाला ने मांगी माफी

वासन बाला ने श्रद्धा के फैंस से भी मांगी माफी

जैसे ही उन्होंने नोट शेयर किया, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के फैंस ने बताया कि कैसे वासन बाला ने ‘स्त्री 2’ के पोस्ट में उन्हें टैग नहीं किया था, लेकिन फिर भी श्रद्धा ने उनकी प्रशंसा की। कुछ ही मिनटों में निर्देशक बाला ने श्रद्धा के पोस्ट का जवाब दिया और इस दौरान उन्होंने इस गलती के लिए उनके प्रशंसकों से भी माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, ‘बहुत-बहुत धन्यवाद श्रद्धा, उम्मीद है कि आप और सिद्धांत भी ये फिल्म देखें। अब जो बोलने जा रहा हूं उसका इससे कोई संबंध नहीं है, लेकिन मैं इस अवसर पर कहना चाहता हूं कि भूल चूक माफ करें… आपके प्रशंसकों से और आपसे माफी चाहता हूं।’

Latest Bollywood News





Source link

Exit mobile version