Hyundai IPO Price | Hyundai Motor India IPO Listing Update | हुंडई का शेयर 1.5% नीचे ₹1931 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹1960 था, टोटल 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था देश का सबसे बड़ा IPO


मुंबई9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर हुंडई मोटर इंडिया की लिस्टिंग सेरेमनी हुई।

कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर हुंडई मोटर इंडिया का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इश्यू प्राइस से 1.5% नीचे ₹1931 पर लिस्ट हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 1.3 % नीचे ₹1934 पर लिस्ट हुआ। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग का इश्यू प्राइस ₹1960 था।

यह IPO 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक बोली लगाने के लिए ओपन था। तीन कारोबारी दिनों में IPO टोटल 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में 0.50 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 6.97 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

₹27,870.16 करोड़ का है हुंडई मोटर इंडिया का इश्यू हुंडई मोटर इंडिया का ये इश्यू टोटल ₹27,870.16 करोड़ का है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए पूरे ₹27,870.16 करोड़ के 142,194,700 शेयर बेचे। हुंडई ने एक भी नए शेयर इश्यू नहीं किए।

यह देश का सबसे बड़ा IPO है। इससे पहले सबसे बड़े IPO का रिकार्ड LIC के नाम था, जो ₹20,557 करोड़ का इश्यू लाई थी।

मैक्सिमम 98 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते थे रिटेल निवेशक ई मोटर इंडिया लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹1865-₹1960 तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 7 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹1960 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए ₹13,720 इन्वेस्ट करने होते।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 98 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,080 इन्वेस्ट करने होते।

चौथी बड़ी लिस्टेड ऑटो कंपनी बनी हुंडई मोटर इंडिया हुंडई मोटर इंडिया शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली चौथी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बन गई है। ये मारुति-सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद चौथी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है। हुंडई मोटर इंडिया मारुति के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है।

भारत में किसी ऑटोमेकर कंपनी का 20 साल में पहला IPO यह IPO भारत में किसी ऑटोमेकर कंपनी का 20 सालों में पहला इनिशियल पब्लिक ऑफर है। इससे पहले मारुति सुजुकी का 2003 में IPO आया था। मारुति सुजुकी इंडिया के बाद हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी है।

IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version