Paytm Q2 Results 2024 Update; Net Profit, Revenue And Share Price | पेटीएम को Q2FY25 में ₹930 करोड़ का नेट प्रॉफिट: इसमें मूवी टिकटिंग बिजनेस की बिक्री का ₹1,345 करोड़ शामिल, शेयर 4% से ज्यादा गिरा


मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में ₹930 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ₹290.5 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी के नेट प्रॉफिट में ₹1,345 करोड़ का एकमुश्त योगदान रहा, जो मूवी टिकटिंग बिजनेस जोमैटो को बेचने से मिला है।

मूवी टिकटिंग बिजनेस की बिक्री से मिले अमाउंट को छोड़कर पेटीएम को इस तिमाही में ₹415 करोड़ का घाटा हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज किए गए नुकसान से ज्यादा है। कंपनी ने आज (22 अक्टूबर) को Q2FY25 यानी जुलाई-सितंबर के नतीजे जारी किए हैं।

ऑपरेशनल रेवेन्यू 34% घटा

Q2FY25 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 34% घटकर ₹2,519 करोड़ से ₹1,660 करोड़ रह गया।

पेटीएम के शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट

नतीजों की घोषणा के बाद पेटीएम के शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट है। ये 696 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बीते एक महीने में इस शेयर ने 6.88% और 6 महीने में 84.41% का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 1 साल में पेटीएम के शेयर ने 24.60% का निगेटिव रिटर्न दिया है।

पेटीएम का शेयर 4.08% की गिरावट के साथ 696.35 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

2009 में हुई थी पेटीएम की शुरुआत पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अगस्त 2009 में पेटीएम पेमेंट ऐप को लॉन्च किया था। इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। अभी देश में पेटीएम के 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। पेटीएम का मार्केट कैप करीब 28 हजार करोड़ रुपए है।

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version