Gautam Adani Group; Ambuja Cements Orient OCL Stake Deal Value Update | ओरिएंट सीमेंट की 46.8% हिस्सेदारी खरीदेगी अंबुजा सीमेंट्स: 8,100 करोड़ रुपए में हुई डील, 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी लाएगी कंपनी


मुंबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने आज (22 अक्टूबर) घोषणा की कि वह ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (OCL) की 46.8% हिस्सेदारी 8,100 करोड़ में अधिग्रहण करेगी। यह डील OCL के प्रमोटरों और कुछ पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 395.4 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से स्टॉक्स को खरीदकर पूरा किया जाएगा।

अंबुजा सीमेंट्स ने बताया कि अधिग्रहण 2 फेज में होगा। अंबुजा सीमेंट्स OCL के प्रमोटरों से 37.9% और कुछ पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 8.9% हिस्सेदारी हासिल करेगी। इसके बाद कंपनी 26% की हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक ओपन ऑफर शुरू करेगी।

अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 0.69% की तेजी

अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में आज 0.69% की तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर में 2.73% और 1 महीने में 8.51% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले 1 साल में अल्ट्राटेक सीमेंट ने 31.45% का रिटर्न दिया है।

ओरिएंट सीमेंट के शेयर में 1.50% की गिरावट

ओरिएंट सीमेंट के शेयर में 1.50% की गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर में 14.27% और 1 महीने में 19.50% की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 1 साल में ओरिएंट सीमेंट ने 79.08% का रिटर्न दिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version