HP EliteBook Ultra, HP OmniBook X Price in india
HP EliteBook Ultra की कीमत 1 लाख 69 हजार 934 रुपये से शुरू होगी। इसे एटमॉस्फियरिक ब्लू कलर में लाया गया है। HP OmniBook X के दाम 1 लाख 39 हजार 999 रुपये से शुरू होंगे और यह मीटियोर सिल्वर कलर में आया है। इन्हें एचपी वर्ल्ड स्टोर्स और एचपी ऑनलाइन स्टोर्स से लिया जा सकेगा।
HP EliteBook Ultra, HP OmniBook X Specifications, features
HP के नए लैपटॉप्स की खूबी इनकी एआई फंक्शनैलिटी है। एचपी के मुताबिक, नए लैपटॉप्स में बिल्ट-इन एचपी एआई कंपैनियन दिया गया है। यह एक पर्सनल एआई-असिस्टेंट है, जिससे यूजर्स की प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी बढ़ेगी। दावा है कि यूजर्स, जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करते हुए पर्सनल फाइल्स का विश्लेषण करते समय पर्सनलाइज्ड अप्रोच का अनुभव कर सकेंगे। उन्हें पहले से ज्यादा अच्छा आउटपुट मिल सकेगा।
नए एचपी लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट+ की खूबियां भी हैं। इसके साथ ही पॉली कैमरा प्रो की सुविधा दी गई है, जो वीडियो मीटिंग को शानदार बनाएगा। दावा है कि पॉली कैमरा प्रो- स्पॉटलाइट, बैकग्राउंड ब्लर एंड रिप्लेस, ऑटो फ्रेमिंग समेत कई एआई खूबियों के लिए एनपीयू का इस्तेमाल करता है। इससे बैटरी लाइफ भी बेहतर रहती है।
दावा है कि दोनों लैपटॉप्स का वजन 1.3 किलो है और ये 26 घंटों की बैटरी ऑफर कर सकते हैं।
HP EliteBook Ultra के डिटेल्ड स्पेसिफिकेशंस
HP OmniBook X के डिटेल्ड स्पेसिफिकेशंस
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।