घर पर नेचुरल तरीके से बोटॉक्स कैसे करें? जानें तरीका, जिससे हेल्दी बनेंगे बाल | how to make natural botox at home for healthy hair in hindi


बेजान बालों होने के कारण अक्सर लोगों को हेयर फॉल का सामना करना पड़ता है। बदलते मौसम, केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स और हीटिंग एसेसरीज का अत्याधिक उपयोग बालों को डैमेज कर सकते हैं। पिछले कुछ सालों से बालों की वॉल्यूम बढ़ाने या हेल्दी बाल पाने के लिए लोग हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट लेते हैं। हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट बालों को मजबूत करने और ज्यादा सुंदर बनाने में मदद का का काम करते हैं। लेकिन ये हेयर बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट थोड़ा महंगा होता है, इसलिए हर व्यक्ति इसे करवाने से पहले कई बार सोचता है। ऐसे में अगर आप हेल्दी और मजबूत बाल पाना चाहते हैं तो आप आयुर्वेदिक डॉक्टर वरलक्ष्मी यनमन्द्र ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके घर पर ही हेयर बोटॉक्स करने का घरेलू नुस्खा (Natural Hair Botox At Home) बताया है। तो आइए जानते हैं घर पर बालों के लिए बोटॉक्स कैसे करें?

 क्रीम बनाने की विधि-

  • एक छोटे सॉस पैन में 1 कप पानी उबालें।
  • उबलते पानी में 2 बड़े चम्मच अलसी के बीज डालें।
  • लगभग 5-10 मिनट तक अलसी के बीजों को पानी में उबालने दें और बीच-बीच में चलाते रहे। 
  • जेल को एक महीन छलनी या चीजक्लोथ का उपयोग करके छान लें और ठंडा होने दें।
  • अब एक कटोरे में 1 बड़ा चम्मच अरंडी का तेल, 1 बड़ा चम्मच आंवला पाउडर और 1 बड़ा चम्मच करी पत्ता पाउडर मिलाएं।
  • ठंडा किया हुआ अलसी का जेल कटोरे में डालें और सभी सामग्रियों को ब्लेंडर में पीसकर चिकना पेस्ट बना लें।

घर पर हेयर बोटॉक्स कैसे करें?

  • अपने बालों को भागों में बांट लें और पहले इस हेयर मास्क को स्कैल्प पर लगाएं। 
  • फिर इसे अपने बालों की पूरी लंबाई में समान रूप से फैलाएं। 
  • 30 मिनट से 1 घंटे तक इस जेल को बालों पर लगा रहने दें।
  • जेल को अपने बालों में लगाने के बाद शॉवर कैप से सिर ढक लें।
  • जेल ड्राई होने के बाद अपने बालों को गुनगुने पानी और शैम्पू से अच्छी तरह धोएँ।
  • नियमित रूप से इस हेयर पैर का इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार जरूर करें। 

बालों के लिए अलसी के बीज और अरंडी के तेल के हेयर मास्क के फायदा 

  • अलसी के बीज के जेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन ई होता है, जो आपके बालों को नमी दोने और टूटना कम करने में मदद कर सकता है। 
  • कैस्टर ऑयल बालों को घना और लंबा करने की अपनी क्षमता के लिए जाना जाता है, यह स्कैल्प के स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है।
  • आंवला पाउडर विटामिन सी से भरपूर होता है, जो बालों के पोर्स को मजबूत करता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है। इसके अलावा, समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकता है।
  • करी पत्तों के पाउडर में एंटीऑक्सीडेंट और अमीनो एसिड होते हैं, जो बालों का झड़ना कम करते हैं और बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं।

घर पर बालों को बोटॉक्स करने के लिए आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर पहली बार आप इस मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

बालों पर मिक्स करके लगाएं रोजमेरी ऑयल और एलोवेरा, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।





Source link

Exit mobile version