HCL Tech Q1 Results | IRCTC Q4 Quarterly Results 2024 Update | FY25 की पहली तिमाही में HCL-टेक का मुनाफा 20% बढ़ा: कंपनी की आय 9.45% बढ़कर ₹29,160 करोड़ रही, प्रति शेयर ₹12 का लाभांश देगी कंपनी


मुंबई13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आईटी कंपनी HCL टेक का अप्रैल-जून तिमाही में नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 20.46% बढ़कर 4,257 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ​​​3,534 करोड़ रुपए रहा था।

वहीं पिछली तिमाही (Q4FY24) में यह ​3,986 करोड़ रुपए रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.8% बढ़ा है। HCL ने शुक्रवार (12 जुलाई) को Q1FY25 यानी वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए।

HCL टेक ने 12 रुपए का लाभांश देने का किया ऐलान
HCL टेक के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 12 रुपए के डिवेडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।

HCL टेक की आय 9.45% बढ़कर ₹29,160 करोड़ रही

  • पहली तिमाही में HCL टेक की आय सालाना आधार पर 9.45% बढ़कर 29,160 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 26,640 करोड़ रुपए रही थी।
  • वहीं पिछली तिमाही (Q4FY24) में कंपनी की आय 28,915 करोड़ रुपए थी। यानी Q4FY24 की तुलना में Q1FY25 में कंपनी की आय 0.84% बढ़ी है।

HCL टेक के शेयर ने एक साल में 40.63% का रिटर्न दिया है
HCL टेक के शेयर ने पिछले 5 दिन में 2.39%, 1 महीने में 8.55%, 6 महीने में 1.36% और एक साल में 40.63% का रिटर्न दिया है। केवल इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो कंपनी के शेयर ने 5.26% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसमें 78 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 4.23 लाख करोड़ रुपए है।

आज शुक्रवार 12 जुलाई को HCL टेक का शेयर 3.30% चढ़कर 1,561.75 रुपए पर बंद हुआ।

HCL टेक के फाउंडर हैं शि‌व नाडर
HCL टेक के फाउंडर शि‌व नाडर हैं। उन्होंने HCL को 1976 में स्थापित किया था। इसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार हैं। कंपनी डिजिटल, इंजीनियरिंग, क्लाउड और सॉफ्टवेयर का काम करती है। HCL में 2,27,481 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

TCS को पहली तिमाही में ₹12,040 करोड़ का मुनाफा
इससे पहले गुरुवार को IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी किए थे। तिमाही में कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 12,040 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 8.72% की बढ़ोतरी हुई है।

एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 11,074 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। इस दौरान कमाई की बात करें, तो अप्रैल-जून तिमाही में यह टोटल 63,575 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर इसमें 5.44% की बढ़ोतरी हुई है।

TCS ने अपने शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 10 रुपए लाभांश का भी ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे लाभांश कहते हैं। TCS का शेयर आज 6.59% बढ़कर 4,182 रुपए पर बंद हुआ।

खबरें और भी हैं…



Source link

Exit mobile version