Elon Musk introduced Tesla Robotaxi aka cybercab a self driving car watch video


ड्राइवरलैस वीकल्‍स को लेकर एलन मस्‍क (Elon Musk) की कंपनी टेस्‍ला (Tesla) कई साल से काम कर रही है। गुरुवार रात उसने दुनिया के सामने साइबरकैब (Cybercab) का कॉन्‍सेप्‍ट पेश किया। इसे रोबोटैक्‍सी (Robotaxi) नाम दिया गया है। मस्‍क ने बताया कि इसका प्रोडक्‍शन साल 2030 में शुरू हो सकता है। रोबोटैक्‍सी की कीमत 30 हजार डॉलर के करीब होने की उम्‍मीद है। इस गाड़ी में ना तो स्‍टीयरिंग वील है और ना ही पैडल।  

रिपोर्ट्स के अनुसार, रोबोटैक्‍सी जब सड़कों पर दौड़ने लगेगी, तब इसे चलाने में 0.20 डॉलर प्रति मील की लागत आएगी। दावा है कि यह मौजूदा टैक्सी सर्विस से कम है। 
 

Robotaxi Features 

रोबोटैक्‍सी यानी साइबरकैब एक टू-सीटर वीकल है। इसमें स्टीयरिंग वील और पेड्लस नहीं हैं। एक्‍स पर आए एक वीडियो में एलन मस्‍क को रोबोटैक्‍सी में बैठते हुए देखा जा सकता है। वह गाड़ी के पास पहुंचते हैं तो उसके दरवाजे तितलियों के पंखों की तरह ऊपर की ओर खुल जाते हैं। उसके बाद मस्‍क गाड़ी में बैठते हैं। सीट बेल्‍ट लगाते हैं और वह चलने लगती है।
 

जो तस्‍वीरें सामने आई हैं, उनमें देखा जा सकता है कि रोबोटैक्‍सी में बैठने के लिए छोटा सा केबिन है और दो लोग आराम से उसमें आ जाते हैं। रोबोटैक्‍सी का लुक टेस्‍ला के साइबर ट्रक जैसा है। इसमें प्‍लग-इन-चार्जर की जगह वायरलैस चार्जिंग की सुविधा है, जिसे उसने इंडक्टिव चार्जिंग कहा है। एलन मस्क का दावा है कि कंपनी की नई कार पुरानी मौजूदा कारों से 10-20 गुना ज्यादा सेफ है।
 

Robovan की भी दिखी झलक 

मस्‍क की कंपनी ने एक रोबोवैन (Robovan) को भी दिखाया। इसे ज्‍यादा लोगों के बैठने के लिए बनाया गया है। कई और वीकल कंपनी ने दिखाए, जिसमें एक इलेक्ट्रिक वैन भी शामिल थी। कंपनी ऑप्टिमस रोबोट भी डेवलप कर रही है, जो 20 से 30 हजार डॉलर में आ सकता है और लोगों के कई काम पूरा करेगा। 
 

ऑटोनॉमस वीकल्‍स को लेकर मस्‍क ने कहा कि सोचिए लोग कार में कितना समय बिताते हैं और उन्हें कितना समय वापस मिलेगा, जिसे वे किताबें पढ़ने, फिल्म देखने, काम करने या अन्य कामों में लगा सकेंगे। 
 



Source link

Exit mobile version