Flight में भी मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी, Starlink के वीडियो ने बढ़ाई Jio, Airtel की टेंशन


Starlink Satellite Broadband

Image Source : FILE
स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड

Starlink सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस भारत में जल्द शुरू होने वाली है। एलन मस्क की कंपनी को दूरसंचार नियामक से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। सैटेलाइट ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम आवंटन पूरा होने के बाद कंपनी को इसके लिए क्लियरेंस मिल सकता है। Elon Musk की कंपनी के अलावा भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करने की रेस में Airtel OneWeb और Jio Satcom के साथ-साथ Amazon Kuiper भी हैं। अगले साल की शुरुआत में भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू हो सकती है।

फ्लाइट में भी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी

एलन मस्क ने अपने आधिकारिक X हैंडल से 2 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दावा किया है कि Starlink की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करके फ्लाइट के अंदर ऑनलाइन गेम खेला जा रहा है, जो दर्शाता है कि Starlink फ्लाइट में भी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी पहुंचाएगा। अपने पोस्ट में मस्क ने लिखा है कि स्टारलिंक इतना अच्छा है कि आप फ्लाइट में भी रीयल-टाइम वीडियो गेम खेल सकते हैं।

Elon Musk द्वारा शेयर किए गए वीडियो में किसी भी तरह की लैगिंग देखने को नहीं मिलती है। ऐसे में यूजर्स को फ्लाइट में भी वीडियो कॉल लेने से लेकर ऑनलाइन मीटिंग करने में दिक्कत नहीं आएगी। स्टारलिंक ब्रॉडबैंड में दावा किया जा रहा है कि 250Mbps से लेकर 300Mbps की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है, जो मौजूदा वायर्ड ब्रॉडबैंड के बराबर ही है।

Starlink की भारत में एंट्री कब?

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक अगले साल की शुरुआत में भारत में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू कर सकती है। हालांकि, स्टारलिंक की राह भारत में इतनी आसान नहीं होने वाली है। पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारलिंक ने रेगुलेटरी कंप्लायेंस अभी पूरा नहीं किया है, जिसकी वजह से उसे भारत में सर्विस शुरू करने की NoC नहीं मिली है। वहीं, Airtel और Jio को दूरसंचार विभाग की तरफ से NoC मिल चुकी है। इन कंपनियों को केवल स्पेक्ट्रम आवंटन का इंतजार है।

यह भी पढ़ें – Realme ने लॉन्च किया IP69 रेटिंग वाला सबसे सस्ता फोन, पानी में डूबाने से भी नहीं होगा खराब





Source link

Exit mobile version