Disney Cruise Ship: अब डिज्नी का मजा ले सकेंगे क्रूज पर, जल्द होगा लॉन्च, ये होगा टिकट का प्राइस


डिज्नी एक ऐसा कार्टून है, जो सभी के जीवन का पार्ट किसी ना किसी रूप में रहा है। आज के युवाओं के बचपन से लेकर अब के बच्चों के लिए भी डिज्नी उनका पसंदीदा रहा है। लोग डिज्नी के प्रोडक्ट से लेकर इसके गुडीज को भी इस्तेमाल करने में काफी एक्साइटेड रहते है। वहीं अगर आपको बताया जाए कि समुद्र में भी डिज्नी का मजा लिया जा सकता है तो ये मजा दोगुने करने जैसा है।
 
डिज्नी पर स्पेशल ट्रिप का प्लान करने वालों के लिए वर्ष 2025 में बेहद स्पेशल ऑफर आ रहा है। एशिया में डिज्नी क्रूज शिप पर ट्रैवल करने वालों के लिए स्पेशल ट्रीट मिलने वाली है। एशिया में भी अब डिज्नी क्रूज शिप समुद्र में उतरने को तैयार है। ये शिप अगले साल सिंगापुर में दिसंबर में रवाना होगा। एक साल पहले से ही इस क्रूज शिप के लिए बुकिंग की शुरुआत हो गई है। ये क्रूज शिप खास तरीके से डिजायन किया गया है जिसके लिए यात्रियों को जादुई एहसास होगा।
 
ऐसे भी फेमस हो रहा सिंगापुर
सिंगापुर अब भारत, मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और अफ्रीका काफी फेमस हो रहा है। सिंगापुर पर्यटन बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक मार्कस टैन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए इंटरव्यू में कहा कि जो लोग क्रूज पर ट्रैवल करना चाहते हैं और क्रूज का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं उनके लिए सिंगापुर पहली पसंद है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते वर्ष दो लाख से अधिक पर्यटकों ने क्रूज की सवारी की थी। क्रूज का यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसी के साथ सिंगापुर लगातार पर्यटकों का फेवरेट क्रूज डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।
 
कई पैकेज है अवेलेबल 
अधिकारी की मानें तो भारत में भी पर्यटकों को क्रूज पर ट्रैवल करना काफी पसंद है। आगामी पांच सालों के लिए डिज्नी क्रूज सिंगापुर में होगा। इस क्रूज के लिए बुकिंग तीन से चार रातों के लिए होगी। भारतीय पर्यटकों को ये क्रूज काफी आकर्षित करने वाला है। 
 
अगर भारतीय पर्यटकों की बात करें तो कई ट्रैवल एजेंसियां ​​हैं जिनके ज़रिए आप अलग-अलग पैकेज पर डिज्नी क्रूज़ बुक कर सकते हैं। भारतीय पर्यटकों के लिए फ़्लाई-क्रूज़ का विकल्प भी उपलब्ध है। इसके जरिए सिंगापुर एयरलाइन या इंडिगो की फ्लाइट से सीधे क्रूज में एंट्री मिलेगी। अगर पर्यटक क्रूज पर जाने से पहले सिंगापुर में एक से दो दिन घूमने के लिए ठहरना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी उपलब्ध है।
 
जानकारी के मुताबिक डिज्नी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस क्रूज के लिए टिकट बुक हो सकती है। इस टिकट में दो व्यस्क यात्रियों के लिए तीन रात का किराया 958 डॉलर (80,877 रुपये) रखा गया है। वहीं चार रातों के लिए ये कीमत 1,318 डॉलर (1,11,269 रुपये), पांच रात के लिए 2,694 डॉलर (2,27,436 रुपये) तय की गई है। ऐसे में कई तरह के पैकेड हैं जिन्हें बुक कर समुद्र के नजारों का मजा लिया जा सकता है। 



Source link

Exit mobile version