प्रेग्नेंसी की दूसरी और तीसरी तिमाही में अक्सर होने लगता है पेट के निचले हिस्से में दर्द, जानें इसके कारण | causes of lower abdomen pain during the second and third trimester of pregnancy in hindi


Causes Of Abdominal Cramp During Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान हार्मोनल बदलाव और बच्चे के विकास के चलते महिलाओं को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन, इन सभी के लिए महिलाएं पहली तिमाही में मानसिक रूप से तैयार हो चुकी होती हैं। प्रेग्नेंसी में ज्यादा परेशानी केवल पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को होती है। दूसरी बार महिलाओं को पहली प्रेग्नेंसी के अनुभवों के बारे में काफी हद तक मालूम होता है। आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी में जैसे जैसे समय बढ़ता है, महिला को चौथे माह से नौवे माह तक पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो सकता है। इस लेख में साईं पॉलिक्लीनिक की सीनियर गाइनाक्लॉजिस्ट डॉक्टर विभा बंसल से जानते हैं कि दूसरी और तीसरी तिमाही में महिलाओं को पेट के निचले हिस्से में दर्द क्यों महसूस होता है। 

प्रेग्नेंसी की दूसरी और तीसरी तिमाही में पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण | Causes Of Lower Abdomen Pain During Second And Third Trimester Of Pregnancy In Hindi

गैस और कब्ज (Gas And Constipation)

प्रेग्नेंसी के दौरान हार्मोनल बदलावों के कारण पाचन तंत्र धीमा हो सकता है। जिससे महिलाओं को गैस और कब्ज की समस्या हो सकती है। गैस का ज्यादा बनना और कब्ज पेट के निचले हिस्से में दर्द का कारण बन सकता है। इस दर्द को कम करने के लिए आप फाइबर युक्त आहार का सेवन, पानी की पर्याप्त मात्रा, और नियमित हल्के व्यायाम करना फायदेमंद हो सकते हैं।

लिगामेंट में खिंचाव (Round Ligament Pain)

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं का गर्भाशय तेजी से बढ़ता है, जिससे उसे सहारा देने वाले लिगामेंट्स पर दबाव पड़ता है। यह दबाव लिगामेंट्स में खिंचाव पैदा करता है, जो निचले पेट में दर्द का कारण बन सकता है। यह दर्द अचानक हिलने-डुलने, खांसने या हंसने पर बढ़ सकता है। इस दर्द में महिलाएं गर्म पानी की बोतल से सिकाई कर सकती हैं। 

गर्भाशय में संकुचन (Braxton Hicks Contractions)

दूसरी और तीसरी तिमाही में गर्भाशय का संकुचन भी निचले पेट में दर्द का कारण बन सकते हैं। इसे ‘ब्रैक्सटन हिक्स’ संकुचन कहा जाता है। यह संकुचन गर्भाशय की मांसपेशियों का एक प्रकार का अभ्यास होता है, जो प्रसव के लिए तैयार होने में मदद करता है। 

प्रीटर्म लेबर

यदि पेट दर्द के साथ नियमित संकुचन, पीठ के निचले हिस्से में दर्द या योनि स्राव में परिवर्तन हो रहा है, तो यह समय से प्रीटर्म लेबर का संकेत हो सकता है। जब बच्चा निश्चित समय से पहले पैदा होने वाला होता है तो महिला को पेट में दर्द महसूस हो सकता है। 

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary Tract Infection – UTI)

प्रेग्नेंसी में महिलाों को यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, और यह संक्रमण निचले पेट में दर्द का कारण बन सकता है। यूटीआई के अन्य लक्षणों में पेशाब के दौरान जलन, बार-बार पेशाब आना और पेशाब में दुर्गंध आना शामिल हो सकते हैं। इस स्थिति में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी के दौरान खून की कमी पूरा करने के लिए क्या करें?

Causes Of Stomach Pain in Pregnancy: गर्भावस्था के दूसरे और तीसरे तिमाही में निचले पेट में दर्द के कई कारण हो सकते हैं, जो कि सामान्य हो सकते हैं, लेकिन कभी-कभी यह किसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकते हैं। इसलिए प्रेग्नेंट महिलाओं को अपने शरीर के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। पेट दर्द या अन्य समस्या में तुंरत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। 

Read Next

प्रेग्नेंसी के दौरान जोड़ों में दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कारण

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।



Source link

Exit mobile version