पीठ पर एक्ने क्यों होते हैं? एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव के तरीके | causes of back acne and how to treat it in hindi


गर्मी के मौसम में पसीना निकलने की समस्या काफी आम है। वहीं मानसून में भी उमस बढ़ने के कारण अत्याधिक पसीना होने लगता है। ऐसे में ट्रेवलिंग करते समय, पीठ पर बैग टागने से या शारीरिक गतिविधियों के दौरान निकलने वाले पसीने या अन्य कारणों से पीठ पर बहुत ज्यादा एक्ने निकलने की समस्या बढ़ जाती है। पीठ पर एक्ने होने के कारण आपको पीठ के बल कई बार लेटने में भी समस्या होती है। ऐसे में आइए हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित एस्स्थेटिक्स स्किन एंड हेयर केयर की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. गोदावरी गायकवाड़ से जानते हैं कि पीठ पर एक्ने होने के क्या कारण (back acne causes) हैं और पीठ पर मुंहासे होने से कैसे रोकें? 

  • बहुत ज्यादा तनाव लेने या अन्य कारणों से शरीर में हार्मोन्स में असंतुलन, स्किन पर तेल उत्पादन को बढ़ा सकता है, जिससे स्किन ऑयली होने के कारण पीठ पर एक्ने होने की समस्या बढ़ सकती है। 
  • टाइट-फिटिंग कपड़े या जिन कपड़ों में हवा पास होने में दिक्कत हो, ऐसे कपड़ों का चुनाव आपके पीठ पर अत्याधिक पसीने और तेल उत्पादन का कारण बन सकता है, जिससे एक्ने होने की समस्य बढ़ सकती है। 
  • कुछ खाद्य पदार्थ, खासकर चीनी और जंक फूड्स हाई फैट से भरपूर होते हैं, जो स्किन में सूजन और तेल उत्पादन को बढ़ाकर एक्ने पैदा कर सकते हैं।

पीठ पर एक्ने होने की समस्या कैसे कम करें?

  • बंद पोर्स को खोलने के लिए सैलिसिलिक एसिड या बेंजोयल पेरोक्साइड युक्त बॉडी वॉश का उपयोग करें।
  • डेड स्किन सेल्स को हटाने और पोर्स को बंद होने से रोकने के लिए नियमित रूप से बॉडी स्क्रब या केमिक्ल एक्सफोलिएंट से अपनी पीठ को एक्सफोलिएट करें।
  • पोर्स को बंद किए बिना अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए तेल रहित, गैर-कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइजर का उपयोग करें।
  • घर्षण और पसीने को कम करने के लिए सांस लेने वाले कपड़ों से बने ढीले-ढाले कपड़े पहनें, जो पीठ के एक्ने को बढ़ा सकते हैं।
  • पीठ पर एक्ने होने से रोकने के लिए संतुलित आहार, और अपने ओवरओल हेल्थ पर ध्यान दें। साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। 

पीठ पर एक्ने होने की समस्या को रोकने के लिए हेल्दी डाइट, सही स्वच्छता और केमिकल फ्री स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। समस्या बढ़ने पर स्किन एक्सपर्ट से कंसल्ट जरूर करें। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

केराटोसिस पिलारिस (त्वचा पर पैच) क्या होता है? जानें इसके कारण और इलाज

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।





Source link

Exit mobile version