वजन बढ़ने से लेकर डिप्रेश तक जानिए बर्थ कंट्रोल पिल्स से जुड़े मिथ्स की सच्चाई – Birth control pills se jude myths ki sachchayi


अनचाही प्रेगनेंसी को रोकना मां और अजन्मे शिशु दोनों के लिए ही अच्छा होता है। इसे रोकने के सबसे प्रचलित माध्यमों में से एक है बर्थ कंट्रोल पिल्स। पर अब भी बहुत सारी महिलाएं इसे लेने से पहले कई तरह के मिथ्स का सामना करती हैं। आइए आज उन्हीं पर बात करते हैं।

विज्ञान और समाज दोनों महिलाओं के लिए थोड़ा पीछे चल रहे हैं। पैड्स का अविष्कार क्यों इतनी देर से हुआ, इस सवाल का जवाब विज्ञान देगा और महिलाओं तक वह पूरी तरह से अब तक क्यों नहीं पहुंच पाया है, इसका जवाब समाज को देना चाहिए। बहरहाल, पैड्स की बात छोड़ देते हैं। लेकिन एक और ऐसी ही दवाई या महिलाओं की ज़रूरत की चीज़ है जो 1960 में बनाई गई, लेकिन अब तक उसे इस्तेमाल करने को लेकर भ्रांतियों (Birth Control pills Myths) का पहाड़ ढह नहीं पाया।

क्या बर्थ कंट्रोल पिल सेफ हैं या नहीं? क्या उसे खाने से डिप्रेशन हो जाएगा? उसे खा कर वजन बढ़ने लगेगा या यह भी कि उसे खा कर वजन घट तो नहीं जाएगा। आज इन्हीं भ्रांतियों (Birth Control pills Myths) की हकीकत बताएंगे हम आपको डॉक्टर्स की मदद से।

क्या होती हैं बर्थ कंट्रोल पिल्स? (What is Birth Control Pills)

बर्थ कंट्रोल पिल्स असल में गर्भनिरोधक दवाएं हैं जो महिलाओं की अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए हैं। यौन सक्रिय कोई भी महिला वक्त रहते डॉक्टरी सलाह पर इन्हें ले सकतीं हैं। ये पिल्स महिलाओं के शरीर के हार्मोन्स को कंट्रोल करते हुए काम करती हैं।

पिल्स में सिंथेटिक हार्मोन्स जिन्हें एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टिन कहते हैं, होते हैं। ये महिलाओं के अंडाशय (Ovary) में ओव्यूलेशन (ovulation) के प्रोसेस को रोकते हैं। इस तरह से महिलाओं की प्रेग्नेंसी रुक जाती है।

यह भी पढ़ें

हंसाजी योगेंद्र बता रही हैं मेनोपॉज को मैनेज करने का तरीका

हमने चेक किए बर्थ कंट्रोल पिल्स से जुड़े कुछ मिथ्स और उनकी सच्चाई (Birth Control pills Myths)

Birth Control pills Myths 1: क्या बर्थ कंट्रोल पिल्स सेफ हैं? (Birth Control Pill Safe or not?)

एम्स,पटना में गायनोकोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर मुक्ता अग्रवाल के अनुसार, बर्थ कंट्रोल पिल्स महिलाओं के लिए पूरी तरह से सेफ हैं, अगर उन्हें डॉक्टरी सलाह पर लिया जा रहा है। हालांकि, हर महिला का शरीर अलग होता है। इसलिए कुछ महिलाओं को बर्थ कंट्रोल पिल्स से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

kuchh mahilao me iske side effects ho sakte hain
यह अनचाही प्रेगनेंसी से बचने का एक भरोसेमंद तरीका है। चित्र : अडोबीस्टॉक

इनमें उल्टी, सिरदर्द, मूड स्विंग्स, वजन में बदलाव, और कभी-कभी ब्लड क्लॉटिंग भी शामिल है। ये साइड इफेक्ट्स टेम्परेरी हैं, लेकिन अगर यह ज़्यादा दिन तक रह जाते हैं तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

Birth Control pills Myths 2: क्या बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने के बाद प्रेगनेंट होने में मुश्किल होती है? (Does birth control pills create problem in next pregnancy) 

हावर्ड मेडिकल स्कूल और हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ ने 880,694 महिलाओं पर एक स्टडी की थी। जिसमें डेनमार्क की ऐसी महिलाएं शामिल थीं, जिन्होंने कभी Birth Control Pills का इस्तेमाल नहीं किया था। जिन्होंने प्रेग्नेंसी के तीन महीने पहले पिल्स ली थीं, वे महिलाएं जिन्होंने तीन महीने खा कर पिल्स का इस्तेमाल बंद कर दिया और वे महिलाएं जो प्रेगनेंसी के दौरान भी पिल्स लेती रहीं।

उस स्टडी का नतीजा यह था कि एक हजार में से मात्र 20 महिलाओं को बाद की प्रेग्नेंसी में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाकी सब महिलाएं स्वस्थ थीं। शोधकर्ताओं ने यह माना कि बर्थ कंट्रोल पिल्स पूरी तरह सेफ हैं और डॉक्टर की सलाह और अपनी मर्ज़ी से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Birth Control pills Myths 3: क्या बर्थ कंट्रोल पिल्स लंबे समय तक लेने से अवसाद हो सकता है? (Birth Control Pill can cause depression?)

इस सवाल पर डॉक्टर की राय जानें उससे पहले एक रिसर्च देख लेते हैं। जो डिप्रेशन और बर्थ कंट्रोल पिल्स के बारे में थी। अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन की इस रिपोर्ट के पहले डेनमार्क की 15 से 34 की उम्र की सभी (रिकॉर्ड में दर्ज़) प्रेग्नेंट महिलाओं का तकरीबन दस साल का डेटा जुटाया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, हर उन 100 महिलाओं में से जिन्होंने बर्थ कंट्रोल पिल ली थी, उनमें से औसतन 2.2 महिलाओं को ही एंटीडिप्रेसेंट (antidepressants) देने की ज़रूरत पड़ी।

डॉक्टर मुक्ता नहीं मानतीं कि बर्थ कंट्रोल पिल्स का डिप्रेशन से कोई कनेक्शन है। उनका कहना था कि बर्थ कंट्रोल पिल्स का यह मतलब नहीं कि सबको डिप्रेशन से ही गुजरना पड़े। हां यह हो सकता है कि हार्मोनल चेंजेज की वजह से कुछ महिलाओं की मानसिक स्थिति अलग-अलग हों। कुछ कारण उनके निजी भी हो सकते हैं, लेकिन इसका सम्बन्ध बर्थ कंट्रोल पिल्स से बता देना कहीं से भी तार्किक नहीं है।

हॉर्मोनल बदलाव अवसाद का कारण हो सकते हैं।चित्र : शटरस्टॉक

किन्हें नहीं लेनी चाहिए बर्थ कंट्रोल पिल्स (Who should not take birth control pills?)

1. अगर आप स्मोकिंग करती हैं और आपकी 35 के ऊपर है तो आप बर्थ कंट्रोल पिल लेने से बचिए। अगर आप ऐसा करती हैं तो स्ट्रोक (Stroke) और दिल की बीमारियों को आमंत्रण दे रही हैं।
2. जिन्हें पहले से ही दिल की बीमारी है या फिर जो हाई ब्लडप्रेशर के मरीज़ हैं, उन महिलाओं को भी बर्थ कंट्रोल पिल लेने से बचना चाहिए।
3. अगर आप माइग्रेन (migraine) की पेशेंट हैं तो बर्थ कंट्रोल पिल आपको ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) की तरफ धकेल सकता है।
4. ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं को भी डॉक्टर बर्थ कंट्रोल पिल लेने से मना करते हैं।
5. अपने एलर्जी (Allergy) के बारे में डॉक्टर से ज़रूर बताएं। अगर आपको सेक्स (Sex) की प्रक्रिया से जुड़ी हुई किसी भी तरह की एलर्जी है, तो डॉक्टर आपको बर्थ कंट्रोल पिल लेने से मना कर सकते हैं।

गर्भ निरोधक गोली लेने के साथ क्या नहीं करना चाहिए? (things to avoid with Birth Control Pills)

1. बर्थ कंट्रोल पिल बिना डॉक्टर की सलाह के न लें। अपनी मर्ज़ी से बर्थ कंट्रोल पिल लेने पर आप अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
2. हर व्यक्ति की हेल्थ कंडीशन अलग- अलग होती है। अगर डॉक्टर आपको किसी कठिनाई की वजह से मना कर रहा है, तो आपको डॉक्टर की सुननी पड़ेगी। किसी के दबाव में न आएं।
3. अगर डॉक्टर आपको बर्थ कंट्रोल पिल देने को तैयार हैं, तो आप उनसे पिल के साइड इफ़ेक्ट्स, क्या करना है और क्या नहीं करना है- अच्छी तरह समझ लें।

यह भी पढ़ें – जानिए क्यों किसी भी नॉन हार्मोनल बर्थ कंट्रोल मेथड से ज्यादा भरोसेमंद हैं कंडोम



Source link

Exit mobile version