शहर की रोड््स का स्मार्ट सिटी के तहत चौड़ीकरण किया गया ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके. सडक़ों को चौड़ीकरण भी हो गया, लेकिन इन सडक़ों पर जाम से निजात तो मिलना दूर हादसे और होने लगे. कारण है कि जो रोड्स चौड़ी की गई उन पर लोगों ने वाहनों को पार्क करना शुरू कर दिया.
Source link