बरेली: डायरिया के बढ़े पेशेंट्स, बेड्स भी पड़े कम



गर्मियों का कहर लोगों को लगातार परेशान किए हुए हैैं. जिला अस्पताल में लगातार वॉर्ड फुल नजर आ रहे हैैं. आलम यह है की पेशेंंट्स को भर्ती करने के लिए जुगाड़ तक करना पड़ रहा है. बच्चे हो या बड़े हर कोई डायरिया और ज्वाइंडिस से परेशान नजर आ रहा है. ऐसे में डॉक्टर्स ने का भी यह मानना है कि लोगों को गर्मियों में काफी एहतियात करने की जरूरत है.



Source link

Exit mobile version