गर्दन की सूजन कम करने में कारगर हैं ये 5 आयुर्वेद‍िक जड़ी-बूट‍ियां, जानें इस्तेमाल का तरीका | ayurvedic herbs for neck swelling treatment in hindi


Neck Swelling Treatment: गर्दन हमारे शरीर का जरूरी ह‍िस्‍सा है। यह स‍िर को शरीर के बाकी ह‍िस्‍से से जोड़ती है। गर्दन से संबंधि‍त कई तरह की समस्‍याएं होती हैं ज‍िनमें से एक है गर्दन में सूजन की समस्‍या। गर्दन में सूजन आने के कारण दर्द होता है। गर्दन में सूजन के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे- बुखार आना, स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन और चोट लगना आद‍ि। गर्दन में सूजन की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आयुर्वेद‍िक जड़ी-बूट‍ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके बारे में व‍िस्‍तार से आगे जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।

1. गर्दन की सूजन दूर करने करे अश्वगंधा- Neck Swelling Treatment With Ashwagandha

गर्दन की सूजन दूर करने के ल‍िए अश्वगंधा का सेवन करें। अश्वगंधा का सेवन करने से दर्द और सूजन की समस्‍या दूर होती है। अश्वगंधा पाउडर को गुनगुने पानी या दूध के साथ ले सकते हैं। इस तरह आपको गर्दन की समस्‍या से छुटकारा म‍िलेगा। अश्वगंधा, लौंग और शहद डालकर काढ़ा भी तैयार कर सकते हैं।  

2. गर्दन की सूजन दूर करे हल्‍दी- Neck Swelling Treatment With Haldi 

गर्दन की सूजन को दूर करने के ल‍िए हल्‍दी का इस्‍तेमाल करें। हल्‍दी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। हल्‍दी को पानी के साथ म‍िलाकर एक पेस्‍ट तैयार करें और सूजन वाली जगह पर अप्‍लाई करें। इससे दर्द जल्‍दी दूर हो जाएगा और आपको सूजन से आराम म‍िलेगा।   

3. गर्दन की सूजन दूर करे लौंग- Neck Swelling Treatment With Clove 

गर्दन में सूजन की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए लौंग का सेवन करें। लौंग से सूजन व दर्द की समस्‍या दूर होती है। लौंग का पानी पी सकते हैं। लौंग को दूध में डालकर पीने से भी जल्‍दी आराम म‍िलेगा। लौंग के तेल से गर्दन की माल‍िश करने से भी दर्द की समस्‍या दूर हो जाएगी।  

4. गर्दन की सूजन दूर करे बला- Neck Swelling Treatment With Bala 

बला एक प्रकार की जड़ी-बूट‍ी है। इसके इस्‍तेमाल से गर्दन की सूजन को कम करने में मदद म‍िलती है। नसों में दर्द और मांसपेश‍ियों की ऐंठन को कम करने के ल‍िए बला का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें- अक्‍सर होता है गर्दन में दर्द? तो जिम्मेदार हो सकती हैं आपकी ये 5 गलतियां

5. गर्दन की सूजन दूर करे अदरक- Neck Swelling Treatment With Ginger 

गर्दन की सूजन कम करने के ल‍िए अदरक का सेवन कर सकते हैं। अदरक में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। अदरक के पानी का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा अदरक, नींबू और शहद का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं। अदरक की मदद से सूजन और दर्द को कम करने में मदद म‍िलती है।   

उम्‍मीद करती हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

Khubkala Seeds Benefits: खूबकला के बीज से दूर होती हैं ये 7 समस्याएं, जानें सेवन का तरीका

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।



Source link

Exit mobile version