अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप की खबरों को लेकर काफी दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसा लगता है कि अभिनेता अपने बिजी शेड्यूल के बीच लाइफ में आगे बढ़ने, अपनी फिटनेस और काम पर ध्यान देने की कोशिश करने में लगे हुए हैं। ‘सिंघम अगेन’ स्टार ने हाल ही में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि वह किसी तरह ब्रेकअप रूमर्स के बीच अपना समय बीता रहे हैं। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।
ब्रेकअप के बीच अर्जुन कपूर ने शेयर की खास तस्वीरें
अर्जुन कपूर की लेटेस्ट फोटो डंप में बहुत ही खूबसूरत पल देखने को मिल रहे हैं। जो तस्वीरें शेयर की है उसमें एक्सरसाइज, स्विमिंग, फूड और नेचर जैसी खूबसूरत चीजों की झलक देखने को मिल रही है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अर्जुन कपूर ने ये स्पेशल तस्वीरें शेयर करते हुए प्यारा कैप्शन भी लिखा है। पहली तस्वीर में, हम अभिनेता को बारिश के बीच तैरते हुए देख सकते हैं। दूसरी तस्वीर में सलाद और चावल से भरी एक प्लेट दिख रही है। फिर एक और तस्वीर हम एक्टर को जिम में वर्कआउट करते देख सकते हैं।
अर्जुन कपूर की आखिरी तस्वीर ने जीता दिल
अर्जुन कपूर ने जो आखिरी तस्वीर शेयर की है वो बहुत ही शानदार है। हम ‘सिंघम अगेन’ स्टार को एक ऑल-ब्लैक आउटफिट में सोफे पर बैठे हुए देख सकते हैं। जिसमें उनकी मिलियन-डॉलर मुस्कान देखने को मिल रही है। इस तस्वीर में एक्टर को इतना खुश देख उनके फैंस भी इस फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस तस्वीर में एक्टर ने ब्लैक टी शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘काम और खेल में खो गया हूं।’
अर्जुन कपूर की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर में से एक अर्जुन कपूर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में खलनायक के किरादर में नजर आने वाले हैं।अर्जुन के अलावा, फिल्म में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अजय देवगन और अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं। अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और सभी को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा, वह कॉमिक कैपर ‘नो एंट्री 2’ में भी नजर आएंगे। अर्जुन कपूर के पर्सनल फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं।