Apple Planning to Manufacture iPad in India


अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn देश में अपना बिजनेस बढ़ाने की योजना बना रही है। यह iPad की असेंबलिंग करने की संभावना तलाश रही है। फॉक्सकॉन और एपल की अन्य कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फर्में पिछले कुछ वर्षों से देश में iPhone की असेंबलिंग कर रही हैं। पिछले वर्ष लॉन्च की गई आईफोन 15 सीरीज की फॉक्सकॉन की तमिलनाडु में चेन्नई के निकट फैक्टरी में असेंबलिंग की जा रही है। 

एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि फॉक्सकॉन अपनी फैक्टरी में iPad की असेंबलिंग शुरू करने पर विचार कर रही है। एक सूत्र ने कहा, “फॉक्सकॉन का अपनी मैन्युफैक्चरिंग दोगुना करने का टारगेट है। इसमें आईफोन, आईपैड और कुछ अन्य प्रोडक्ट्स भी शामिल होंगे।” देश में एपल के इन टैबलेट की मैन्युफैक्चरिंग करना मुश्किल नहीं होगा क्योंकि इनके लिए जरूरी कैपेबिलिटी स्मार्टफोन की असेंबलिंग के समान है। हालांकि, एपल के लैपटॉप की MacBook रेंज की असेंबलिंग में कम वॉल्यूम की वजह से देरी हो सकती है। 

देश की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम से भी फॉक्सकॉन को फायदा हो सकता है। एपल की चीन के बाहर अपनी मैन्युफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा शिफ्ट करने की योजना है। पिछले वर्ष कंपनी ने वियतनाम में iPad की असेंबलिंग शुरू की थी। iPad बनाने के लिए एपल एक मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर की तलाश कर रही है। अगले वर्ष की शुरुआत में यह AirPods की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने पर भी विचार कर रही है। इससे पहले कंपनी ने iPad की मैन्युफैक्चरिंग के लिए चीन की BYD के साथ पार्टनरशिप करने का प्रयास किया था लेकिन केंद्र सरकार की बंदिशों की वजह से इसमें सफलता नहीं मिली थी। 

अगले वर्ष की शुरुआत में एपल ने AirPod की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी की है। ऐसी बताया जा रहा है कि कंपनी ने Jabil के साथ वायरलेस चार्जिंग केस के लिए पुणे में मैन्युफैक्चरिंग का ट्रायल शुरू किया है। एपल इसी तरह का एक एग्रीमेंट Foxconn के साथ भी करने पर विचार कर रही है। क्वालिटी टेस्टिंग और अंतिम अप्रूवल के बाद AirPods के लिए Jabil की वायरलेस चार्जिंग केस की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाएगी। एपल की नई iPhone सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज के iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में टेटाप्रिज्म 5x जूम लेंस दिया जा सकता है। इस लेंस का इस्तेमाल पिछले वर्ष पेश किए गए iPhone 15 Pro Max में किया था। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version