Annual Day Celebrated At Three Dots School


By: Inextlive | Updated Date: Sun, 22 Dec 2024 01:27:35 (IST)

थ्री डॉट्स स्कूल का सैटरडे को श्री रामदास मैमोरियल एजुकेशनल एंड वैलफेयर सोसाइटी के द्वारा विद्यालय का वार्षिकोत्सव ‘परमेष्ठÓ धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में चीफ गेस्ट वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार गेस्ट ऑफ ऑनर मेयर डॉ. उमेश गौतम और स्पेशल गेस्ट डिप्टी मेयर सर्वेश रस्तोगी, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और अर्बन को-आपरेटिब बैंक प्रबंधक श्रुति गंगवार उपस्थित रहे.

बरेली (ब्यूरो)। थ्री डॉट्स स्कूल का सैटरडे को श्री रामदास मैमोरियल एजुकेशनल एंड वैलफेयर सोसाइटी के द्वारा विद्यालय का वार्षिकोत्सव ‘परमेष्ठÓ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ। अरुण कुमार गेस्ट ऑफ ऑनर मेयर डॉ। उमेश गौतम और स्पेशल गेस्ट डिप्टी मेयर सर्वेश रस्तोगी, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और अर्बन को-आपरेटिब बैंक प्रबंधक श्रुति गंगवार उपस्थित रहे।

पुरस्कार भी वितरित किए गए

कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती तथा गणेश जी की वंदना व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गायन, नाटक आदि कलाओं का प्रदर्शन किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस दौरान सकूल के चेयरमैन अनिल मेहरोत्रा ने सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन कविता अग्रवाल तथा आयुषी सक्सेना के द्वारा किया गया। स्कूल की मुरादाबाद डायरेक्टर अमित खन्ना, प्रिंसिपल सोनिया खन्ना, महानगर डायरेक्टर अभिषेक गौड़, जतिन सोनी, मैनेजर सचिन सोनी, स्कूल के ट्रस्टीज इन्दु खन्ना, राधिका मेहरोत्रा भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने स्कूल के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की और वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों की सराहना की। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए स्कूल संचालक सौरभ मेहरोत्रा, प्रधानाचार्या निहारिका मेहरोत्रा के द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। इसके साथ ही कार्यक्रम में स्कूल के ट्रस्टीज गणेश मेहरोत्रा, लक्ष्मण मेहरोत्रा, सुरेश चन्द्र वर्मा, शंकर मेहरोत्रा, राम मेहरोत्रा, सुरेन्द्र नाथ, अतुल कपूर, व्यापार मंडल अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा, गगन मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।



Source link

Exit mobile version