क्या आलू का रस लगाने से वाकई आंखों के नीचे की झुर्रियां कम होती हैं? जानें एक्सपर्ट से | is potato good for under eye wrinkles in hindi


Is Potato Good For Under Eye Wrinkles: आलू को स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। हमारे यहां सालों से स्किन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आलू का उपयोग किया जाता है। आलू में स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी मदद करता है। इससे स्किन पूरी तरह से क्लीन हो जाती है, जिससे एक्ने या पिंपल का रिस्क भी कम हो जाता है। यही नहीं, आलू विटामिन-सी, बी, फोसफोरस, सल्फर और फाइटोन्यूट्रिएंट्स का भी अच्छा स्रोत है। आप चाहें, तो चेहरे की क्लीजिंग के लिए रोजाना आलू अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन, यहां यह सवाल उठता है कि क्या आलू की मदद से आंखों के नीचे की झुर्रियां भी कम होती हैं? और इसे लगाने से स्किन को क्या-क्या (Aloo Ka Ras Lagane Ke Fayde) फायदे होते हैं? इस बारे में हमने आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से बात की।

क्या आलू लगाने से आंखों के नीचे की झुर्रियां कम होती हैं?- Is Potato Good For Under Eye Wrinkles In Hindi

एक समय ऐसा था जब सिर्फ बढ़ती उम्र के लोगों को ही झुर्रियां यानी रिंकल्स और फाइन लाइंस जैसी समस्याएं होती थीं। लेकिन, जैसे-जैसे समय बीत रहा है, लोगों पर काम का बोझ बढ़ रहा है, वर्क कल्चर बदल रहा है, खानपान की आदतें में बदलाव हुआ है और जीवनशैली में भी बुरी आदतें शुमार हुई हैं। इन सबका बुरा असर हमारी स्किन पर पड़ा है। कम उम्र में ही झुर्रियां और एजिंग के लक्षण नजर आने लगे हैं। हां, इसके लिए तरह-तरह के केमिकल प्रोडक्ट का यूज किया जाता है। लेकिन, इससे कोई खास फर्क पड़ता नहीं है। ऐसे में लोग होम रेमेडीज अपनाते हैं। आलू भी इन्हीं में से एक है। आलू स्किन से जुड़ी कई तरह की परेशानियों में काफी कारगर है। kosmeaesthetics वेबसाइट में प्रकाशित एक लेख की मानें, तो आलू में विटामिन-सी होता है, जो स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी, बी6 का अच्छा स्रोत है, जो स्किन के लिए लाभकारी तत्व हैं। इससे आंखों के नीचे आई सूजन और पफीनेस कम होती है। आप चाहें, तो आलू को पतला-पतला गोल आकार में काटकर अपनी आंखों पर लगा सकते हैं। ऐसा करीब 10 से 15 मिनट के लिए करें। इससे स्किन फ्रेश फील करती है। इस तरह, स्किन की सही तरह से नियमित रूप से केयर करने पर एजिंग के लक्षणां में कमी आती है। कम उम्र में ही झुर्रियां होने का जोखिम भी कम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: डार्क सर्कल्स कम करने के लिए आलू के रस में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, जानें इस्तेमाल का तरीका

स्किन के लिए आलू लगाने के फायदे- Benefits Of Using Potato Juice For Skin

डार्क सर्कल दूर होते हैं

आलू का पेस्ट या आलू के स्लाइस लगाने से आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल कम होते हैं। वैसे भी इन दिनों लेट नाइट तक जगना और देर रात तक स्क्रीन में समय बिताने के कारण, आंखों के नीचे डार्क सर्कल बढ़ गए हैं। इसलिए, आवश्यक है कि डार्क सर्कल पर काम किया जाए। आप आलू के स्लाइस की मदद से डार्क सर्कल को कम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: डार्क सर्कल्स पर लगाएं आलू का रस और हल्दी का पेस्ट, गायब हो जाएंगे काले घेरे

आंखों की पफीनेस दूर होती है

जैसा कि हमने कुछ देर पहले भी जिक्र किया है कि आलू में कई ऐसे तत्व होते हैं, जिनकी मदद से आंखों के नीच आई झुर्रियों को कम किया जा सकता है। आलू में काफी ज्यादा मात्रा में स्टार्च होता है। अगर आप आलू के स्लाइस को नियमित रूप से आंखों के नीचे लगाते हैं, तो इससे आंखों की पफीनेस को कम करने में मदद मिलती है। यही नहीं, आंखों में आई स्वेलिंग और इंफ्लेमेशन में भी कमी आती है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

चेहरे की खोई रंगत लौटाएगा चंदन का तेल, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।



Source link

Exit mobile version