नववर्ष के दूसरे दिन तेज सर्द हवाओं पर भक्ति, श्रद्धा और विश्वास भारी पड़ी. गुरू गोङ्क्षवद ङ्क्षसह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर दुल्हन की तरह सजे शहर में महान नगर कीर्तन निकाला गया. पंज प्यारे एवं गुरू ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में निकली नगर कीर्तन में शहरवासियों में भी खासा उत्साह दिखा. स्कूलीच्बच्चे, गुरू नानक देव रिक्खी ङ्क्षसह गल्र्स इंटर कालेज, गुरू गोङ्क्षवद ङ्क्षसह इंटर कालेज, गुरू नानक कन्या जूनियर हाइस्कूल, खालसा इंटर कालेज, गुरू हरि कृष्ण पब्लिक स्कूल, माता सीता देवी पब्लिक स्कूल, स्त्री सत्संग सभाएं, जत्थेबंदियां, अखंड कीर्तन जत्था, सिक्ख सेवक जत्था, गुरू सेवक कीर्तनी जत्था सभा सोसाइटियों के अतिरिक्त रंजीत नगाड़ा, पटियाला का मशहूर पाइप बैंड, तरनतारन साहिब से निशाने खालसा गतका पार्टी ने अपनी छाप छोड़ी. नानकमत्ता साहिब से आए विशेष वाहन में ग्रंथ साहिब को विराजमान कराया गया.
Source link