ZTE Changxing 60 Price 899 Yuan launched 6gb ram 4500mah battery


चीन के पॉपुलर स्‍मार्टफोन ब्रैंड ZTE ने अपने होम मार्केट में एक नई डिवाइस को लॉन्‍च किया है। इसका नाम है- ZTE Changxing 60। यह एक एंट्री लेवल स्‍मार्टफोन है, लेकिन अपने डिजाइन से प्रभावित करने की कोशिश करता है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह देखने में हुवावे के फ्लैगशिप फोन Mate 40 Pro से भी मिलता-जुलता है। ZTE Changxing 60 को पिछले साल आए Changxing 50 की जगह लाया गया है। क्‍या है इसकी कीमत और फीचर्स, आइए जानते हैं। 
 

ZTE Changxing 60 Price 

ZTE Changxing 60 को स्‍काई ब्‍लू, मीटरॉइट ग्रे और मार्स ऑरेंज कलर ऑप्‍शंस में लिया जा सकेगा। फोन के 4GB + 128GB मॉडल के दाम 899 युआन (लगभग 10,387 रुपये) हैं। 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 1099 युआन (लगभग 12,697 रुपये) है। 
 

ZTE Changxing 60 Specifications 

ZTE Changxing 60 स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है। उस पर MyOS 13 की लेयर है। 6.55 इंच डिस्‍प्‍ले वाला यह फोन UNISOC T7520 SoC से पावर्ड है, जिसके साथ 6 जीबी रैम दी गई है। स्‍टोरेज 128 जीबी तक तक है। वर्चुअल रैम की मदद से रैम को एक्‍सपेंड किया जा सकता है। 

फोन में 13 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। 4500 एमएएच की बैटरी इस फोन में है। एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक की सुविधा भी ZTE Changxing 60 में दी गई है। 

जेडटीई ब्रैंड के फोन भारत समेत तमाम मार्केट्स में पेश नहीं किए जाते। ऐसे में इसके इंडिया में लॉन्‍च होने की उम्‍मीद नहीं करनी चाहिए। 
 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version