कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। सिर्फ कुछ लाख की आबादी वाले समोआ जैसे छोटे देश के एक विकेटकीपर बल्लेबाज डेरियस विस्सर ने टी20 इंटरनेशनल में एक नया रिकार्ड कायम कर दिया है। डेरियस ने सिर्फ एक ओवर में 39 रन बनाकर नया रिकार्ड बना दिया है। समोआ और वानुअतु के बीच चल रहे आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रीजिनल ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालीफायर ए मैच के दौरान डेरियस विस्सर ने अपिया के गार्डन ओवल नंबर 2 पर एक ही ओवर में 39 रन बनाकर सबको चौंका दिया। डेरियस ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड हासिल किया।
6 गेंदों पर बनाए 39 रन
डेरियस विस्सर ने क्वालिफायर के ए मैच के 15 वें ओवर में वानुअतु के सीमर नालिन निपिको की गेंदों पर शानदार 6 छक्के मारे। आपको याद दिला दें कि इससे पहले भी 6 गेंदों पर 6 छक्के मारने का रिकार्ड बन चुका है, लेकिन 6 गेंदों पर 39 रन बनाने का रिकार्ड आज तक इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं बना था। विस्सर नें 15 वें ओवर की पहली 3 गेंदों पर 3 छक्के मारे। जिसके बाद चौथी गेंद नो बॉल रही। नो बॉल की वजह से डेरियस को कोई रन नहीं मिला। इसके बाद अगली गेंद पर डेरियस ने फिर से शानदार छक्का जड़ा। हालांकि पाचंवी गेंद फिर से नो बॉल रही। जिसके बाद अगली गेंद पर विस्सर ने फिर से एक छक्का जड़ दिया। ये गेंद भी नो बॉल रही। निपिको ने फिर से बॉल फेंकी और इस बार भी डेरियस नें छक्का मारा। इस तरह से डेरियस को 6 छक्कों के 36 रन और 3 नो बॉल के तीन रन मिले। ऐसे 1 ओवर में 39 रन का नया क्रिकेट रिकॉर्ड बन गया।
युवराज-पोलार्ड का तोड़ा रिकार्ड
इंडियन क्रिकेट फैंस इस बात से जरूर खुश नहीं होंगे कि एक ओवर में 39 रन बनाकर डेरियस विस्सर ने भारत के पूर्व ऑलराउन्डर युवराज सिंह का भी रिकार्ड तोड़ दिया। दरअसल युवराज सिंह ने साल 2007 के पहले आईसीसी टी20 विश्व कप में इंग्लैण्ड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ही ओवर में 6 छक्के मारकर रिकार्ड कायम किया था। हालांकि इस बार डेरियस ने युवराज सिंह के साथ साथ कीरोन पोलार्ड का भी रिकार्ड तोड़ दिया है। विस्सर ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं। जिसने टी20 इंटरनेशनल में एक ही ओवर में 39 रन बनाए हैं। वैसे सोशल मीडिया पर इस रिकॉर्ड मेकिंग मैच को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है, क्योंकि इस मैच का प्लेग्राउंड काफी छोटा था और लोग कमेंट कर रहे हैं कि यह मैच तो पार्क में चल रहा है और अगर ऐसा मैच इंटरनेशनल क्रिकेट में हो रहा है, तब तो कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेटर बन सकता है।