सिंगल सुपर फास्फेट खाद के भाव में बढ़ोतरी
सिंगल सुपर फास्फेट खाद के भाव में वृद्धि की गई है। मार्कफेड और उर्वरक समन्वय समिति की बैठक में सिंगल सुपर फॉस्फेट के कीमतों में बढोत्तरी की गई है। 50 किलोग्राम वाले दानेदार एवं पावडर सिंगल सुपर फास्फेट सहित 6 किस्मों के भाव में वृद्धि की गई है। वहीं भारतीय कंपनी इफको ने डीएपी, यूरिया, एमओपी, एनपीके जैसे उर्वरकों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
सिंगल सुपर फास्फेट खाद के भाव:
पिछले वर्ष किसानों को सिंगल सुपर फास्फेट पाउडर 50 किलोग्राम की बोरी 425 रुपये रखी गई थी। जिसके बाद मार्केफेड एवं समिति द्वारा 15 रूपये की वृद्धि के साथ 440.75 रूपये कर दी है। वही, दानेदार सिंगल सुपर फॉस्फेट, पिछले वर्ष 304 रुपये की जगह अब 465 (161 रुपये वृद्धि) रूपये प्रति 50 केजी थी, लेकिन अब इसमें भी 15 रूपये की बढोत्तरी के साथ 480.75 रूपये प्रति 50 केजी बोरी कर दी गई है।
सिंगल सुपर फास्फेट की नया भाव:
मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) ने खरीफ 2024 के लिए सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरकों की विक्रय दरें तय कर दी है। यह दरें उर्वरक समन्वय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक निर्धारित की गई है, जो 1 अप्रैल 2024 से प्रदेश में लागू होगी। सिंगल सुपर फास्फेट की 6 किस्मों की प्रदाय दर 8095 रूपये से लेकर 9333 रूपये प्रति टन मार्कफेड है। दोनो संस्थाओं द्वारा लगाए जाने वाला जीएसटी को जोड़कर यह सिंगल सुपर फास्फेट किसानों को 8815 से लेकर 10115 रूपये प्रति टन पहुंचेगा।
- मार्कफेड ने तय की सिंगल सुपर फॉस्फेट खाद 50 किलोग्राम बोरी की कीमत
- जिंकेटेड पाउडर एसएसपी 465.75 रूपये प्रति 50 किलोग्राम बोरी।
- जिंकेटेड दानेदार एसएसपी 505.75 रूपये प्रति 50 किलोग्राम बोरी।
- दानेदार एसएसपी 480.75 रूपये प्रति 50 किलोग्राम बोरी।
- पाउडर एसएसपी 440.75 रूपये प्रति 50 किलोग्राम बोरी।
- बोरोनेटेड पाउडर एसएसपी 470.75 रूपये प्रति 50 किलोग्राम बोरी।