Xiaomi will launch Xiaomi 14 Civi in India for the first time says report

[ad_1]

Xiaomi की Civi सीरीज के स्‍मार्टफोन्‍स बीते कुछ साल से चीन में लॉन्‍च किए जा रहे हैं। अब कंपनी इस सीरीज को भारत में भी पेश करने की योजना बना रही है। दो दिन पहले ही चीन में CIVI 4 Pro नाम के एक स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया गया है। कहा जा रहा है कि यह मॉडल भारत में भी पेश किया जाएगा। गिजमोचाइना ने एक रिपोर्ट में कहा है कि CIVI 4 Pro को भारत में अलग नाम से पेश किया जाएगा। यह Xiaomi 14 Civi हो सकता है। 

रिपोर्ट के अनुसार, क्‍योंकि यह CIVI 4 Pro का रीब्रैंडेड मॉडल होगा इसलिए ज्‍यादातर फीचर उसी के जैसे हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो भारतीय यूजर्स को शाओमी की तरफ से एक पावरफुल डिवाइस एक्‍सपीरियंस करने को मिल सकती है।   

Xiaomi CIVI सीरीज का डिजाइन भी काफी स्‍टाइलिश है। चीन में आए CIVI 4 Pro में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगाया गया है, जोकि काफी पावरफुल है। इस फोन में Leica पावर्ड कैमरा सिस्‍टम दिया गया है, ताकि यूजर्स को फोटोग्राफी के लेवल पर शानदार अनुभव मिले। 

गिजमोचाइना का यह भी दावा है कि उसने Mi Code में Xiaomi 14 Civi को स्‍पॉट किया है यानी CIVI 4 Pro  स्‍मार्टफोन को Xiaomi 14 Civi नाम से रीब्रैंड किया जा रहा है। डिवाइस का कोडनेम ‘चेनफेंग’ और इंटरनल मॉडल नंबर ‘N9′ बताया जाता है। फोन की इंडिया में प्राइसिंग को लेकर अभी जानकारी नहीं है। अगर यह फोन देश में लॉन्‍च होता है तो निश्चित रूप से मिड प्रीमियम रेंज में आना चाहिए। 

खास यह भी है कि Xiaomi 14 Civi को सिर्फ भारतीय मार्केट के लिए लाया जा रहा है। बाकी मार्केट्स में यह फोन नहीं आएगा। लॉन्‍च डेट के बारे में भी अभी जानकारी नहीं है, क्‍योंकि यह चीन में आ गया है तो 2 से 3 महीनों के अंदर भारत में पेश किया जा सकता है। 
 

[ad_2]

Source link

Exit mobile version