Xiaomi Mix Fold 4 to Launch This Month, Will Compete with Samsung’s Galaxy Z Fold 6


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi का Mix Fold 4 इस महीने लॉन्च किया जाएगा। यह पिछले वर्ष चीन में पेश किए गए Mix Fold 3 की जगह लेगा। इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन को कंपनी के पहले क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi Mix Flip के साथ लाया जा सकता है। 

शाओमी ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Xiaomi Mix Fold 4 और Mix Flip को बीजिंग के Changping में कंपनी की स्मार्ट फैक्टरी में बनाया जाएगा। इस फैक्टरी की कैपेसिटी सालाना लगभग एक करोड़ स्मार्टफोन्स बनाने की है। हाल ही में टिप्सटर Evan Blass (@evleaks) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में  Mix Fold 4 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस को लीक किया था। इसमें कंपनी के पिछले स्मार्टफोन की तुलना में बड़ा कैमरा आइलैंड दिख रहा है। इसमें चार Leica ब्रांडेड कैमरा और LED फ्लैश है। इस स्मार्टफोन में Leica Summilux लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 हो सकता है। शाओमी के Mix Fold 3 में Snapdragon 8 Gen 2 था। 

इस टिप्सटर का दावा है कि Mix Fold 4 में 5,000 mAh की बैटरी वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। ये डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस इस स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप के हैं और इसमें कुछ बदलाव हो सकता है। कंपनी ने इस वर्ष की शुरुआत में Xiaomi 14 सीरीज लॉन्च की थी। शाओमी ऐसे प्राइस सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है जिसमें पहले इसकी मौजूदगी नहीं थी। यह लगभग 50,000 रुपये के प्राइस में एक स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। 

हाल ही में Xiaomi के CMO, Anuj Sharma ने Gadgets 360 के साथ बातचीत में बताया था कि नया स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro+ 5G और Xiaomi 14 के बीच अंतर को घटाएगा। Redmi Note 13 Pro+ 5G के 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 30,999 रुपये और 12 GB + 512 GB का 34,999 रुपये का है। Xiaomi 14 का प्राइस 69,999 रुपये का है। इस सेगमेंट में चुनिंदा स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने मॉडल पेश किए हैं। हालांकि, OnePlus की इसमें मजबूत स्थिति है। पिछले कुछ वर्षों में शाओमी की ऑनलाइन बिक्री बढ़ी है। कंपनी ने रिटेल स्टोर्स की अपनी सेल्स में हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना बनाई है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version