Xiaomi fires top executives for corruption in Europe and Latin America know details


Xiaomi ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए दो बड़े कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया है। शाओमी ने लैटिन अमेरिका और यूरोप से दो निर्देशकों को हटा दिया है। कंपनी के अनुसार, ये कई बार भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए थे। कंपनी का कहना है कि दोनों मैनेजर खास सुविधा ले रहे थे, साथ ही उनको लोगों से कई सारे उपहार और लुभावनी चीजें भी दी जाती थीं। वे कंपनी में अपने पद का नाजायज फायदा उठा रहे थे। 

पश्चिमी यूरोप और लैटिन अमेरिका में कंपनी के मैनेजर्स को गहराई तक करप्शन में डूबा हुआ बताया गया। अकेले लैटिन अमेरिका में शाओमी ने 50 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन पहली ही तिमाही में सेल किए। जबकि यूरोप में कंपनी स्मार्टफोन शिपिंग में तीसरे नम्बर पर बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन ब्रैंड के रूप में काबिज है। ITHome की रिपोर्ट के अनुसार, लैटिन अमेरिका क्षेत्र में पूर्व जनरल डायरेक्टर Chen Bingxu पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत ली, गिफ्ट लिए, और खास मदद देने के बदले में महंगे मनोरंजन का लुत्फ लिया। पूर्व मैनेजर ने दूसरी कंपनियों के साथ कमर्शियल एग्रीमेंट साइन करने के बदले में स्पेशल ट्रीटमेंट लिया था। 

इसी तरह कंपनी के पश्चिमी यूरोप के पूर्व डायरेक्टर Owen ने गिफ्ट आदि के लालच में आकर बड़ी कीमत के कई एग्रीमेंट साइन किए। कंपनी ने न केवल ओवन को नौकरी से निकाल दिया, बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। कंपनी ने पूर्व डायरेक्टर पर आपराधिक मामला दर्ज करवाया है और सिविल डैमेज का भी मामला दर्ज करवाया है। इस तरह से Xiaomi ने जता दिया है कि कंपनी में भ्रष्टाचारी कर्मचारियों के लिए कोई जगह नहीं है। 

कंपनी की परफॉर्मेंस की बात करें तो Xiaomi वर्तमान में यूरोप के अंदर Samsung और Apple से संघर्ष कर रही है। लैटिन अमेरिका में भी यही स्थिति है। क्षेत्रीय लीडर्स के इस तरह के घपलों के कारण कंपनी को जाहिर तौर पर इन क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। Canalys की रिपोर्ट के अनुसार, लैटिन अमेरिका में कंपनी 5.3 मिलियन यूनिट्स 2024 की पहली तिमाही में सेल कीं। यहां पर कंपनी का मार्केट शेयर 15.3 प्रतिशत है। कंपनी को 45 प्रतिशत ईयर ओवर ईयर ग्रोथ हासिल हुई है। यूरोप में कंपनी का मार्केट शेयर 16 प्रतिशत बताया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version