टी20 सीरीज के बीच स्क्वाड में हुआ बदलाव, मैच विनर गेंदबाज की हुई वापसी


West Indies Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज ने किया अपनी स्क्वाड का ऐलान।

वेस्टइंडीज की टीम इस समय अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके पहले 2 मुकाबलों में विंडीज टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के आखिरी 3 मैचों के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें पहले दो मुकाबलों से सस्पेंड रहने वाले तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की टीम में वापसी देखने को मिली है। इस सीरीज के आखिरी तीनों मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 14, 16 और 17 नवंबर को खेले जाएंगे।

आंद्रे रसेल चोटिल होने की वजह से टीम से हुए बाहर

अल्जारी जोसेफ की जहां इस टी20 सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए विंडीज स्क्वाड में वापसी हुई है तो वहीं टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल बाएं टखने के चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। रसेल की जगह पर टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर शमर स्प्रिंगर को शामिल किया गया है जिन्होंने अभी तक अपने टी20 करियर में सिर्फ दो ही मुकाबले खेले हैं। वेस्टइंडीज की टीम को अब इस सीरीज को जिंदा रखने के लिए आखिरी तीनों मुकाबलों में काफी बेहतर खेल मैदान पर दिखाना होगा।

स्प्रिंगर के टीम में आने से वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोवमन पावेल को गेंदबाजी में एक और विकल्प भी मिलेगा। इंग्लैंड को इस सीरीज के पहले मैच में 183 रनों का टारगेट मिला था जिसे उन्होंने सिर्फ 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया तो वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 159 रनों का टारगेट सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम का स्क्वाड:

रोवमन पावेल (कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, शिमरोन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।

ये भी पढ़ें

IND vs SA: संजू सैमसन के पास रोहित शर्मा को पछाड़ने का मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ करना होगा ये काम

टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही इस खिलाड़ी को मिला आईसीसी का खास अवॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version