IPL 2025 ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर का कमाल, इस टूर्नामेंट में जड़ा शानदार शतक


shreyas iyer - India TV Hindi

Image Source : GETTY
श्रेयस अय्यर

IPL 2025 के ऑक्शन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन जेद्दा में किया जाएगा। इस दौरान सभी 10 टीमें अपने चहेते खिलाड़ियों पर दाव लगाएंगी। भारत के स्टार खिलाड़ी और पूर्व आईपीएल चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर पर हर किसी की निगाहें होंगे। अय्यर पर आईपीएल ऑक्शन में कई टीमें दाव लगाएंगी। श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था। इसी बीच उन्होंने एक टी20 टूर्नामेंट को दौरान शानदार शतक भी जड़ा दिया है।

श्रेयस अय्यर ने जड़ा दनदनाता शतक

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए उन्होंने गोवा के खिलाफ शतक जड़ा है। मुंबई और गोवा के बीच खेले जा रहे इस मैच में अय्यर ने सिर्फ 57 गेंदों पर 130 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 228.07 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने इस मैच में 11 चौके और 10 छक्के भी जड़े हैं। अय्यर की इस पारी के कारण मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 250 रन बनाए। अय्यर इस मैच में नॉटआउट रहे।

अय्यर को नहीं किया रिटेन

अय्यर ने यह पारी बहुत ही सही समय पर लगाई है। आईपीएल मेगा ऑक्शन से  सिर्फ एक दिन पहले अय्यर ने यह शतक जड़ा है। जिसके कारण उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए आईपीएल टीमें अच्छी रकम खर्च कर सकती हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें इस सीजन के लिए रिटेन नहीं किया। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अय्यर और केकेआर के बीच आईपीएल फीस को लेकर सहमती नहीं बन सकी। इसके अलावा अय्यर भी खुद को आईपीएल ऑक्शन में आजमाना चाह रहे थे। उनके आईपीएल करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल में दो आईपीएल टीमों के लिए खेला है। जिसमें केकेआर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स का नाम भी शामिल है। अय्यर ने अपने आईपीएल करियर के दौरान 116 मैचों में 3127 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी काफी कमाल का रहा है। उन्होंने आईपीएल में 127.47 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। 

यह भी पढ़ें

तिलक वर्मा का एक और कमाल, लगा दी शतकों की हैट्रिक

पाकिस्तान ने किया चैंपियंस कप के शेड्यूल का ऐलान, इस एक शहर में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट

Latest Cricket News





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version