क्यों होता है डेंगू और टाइफाइड एक साथ? एक्सपर्ट से जानें ऐसा होने पर रोगी को क्या हो सकते हैं गंभीर परिणाम | why dengue and typhoid occur together understanding severity from expert in hindi


Severity of Dengue and Typhoid Co-Infection: इस मौसम में लगातार मच्छरों की वजह से डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही मौसम में बदलाव के चलते लोग बुखार से भी परेशान हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इस साल जून तक डेंगू के 32 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं और इससे 32 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी हैं। जून के बाद बरसात के मौसम में तो ये आंकड़ा काफी बढ़ गए हैं। दरअसल, मौसम में बदलाव के साथ वायरल बुखार और मच्छरों से जुड़ी बीमारियां एक साथ शुरू हो जाती है। इससे समस्या ये हो जाती है कि लोग कंफ्यूजन हो जाते हैं कि उन्हें कौन सी बीमारी हुई है। कई बार लोग खुद ही दवाइयां ले लेते हैं, जिससे बीमारी गंभीर हो जाती है। एक साथ डेंगू और टाइफाइड होने पर मरीजों को क्या करना चाहिए, इस पर हमने हैदराबाद के सिटिजन्स स्पेशल्टी अस्पताल के इंटरनल और जनरल मेडिसन फिजिशियन डॉ. पापाराव नाडकुडुरु से बात की। 

कितना आम है डेंगू और टाइफाइड का एक साथ होना?

डॉ. पापाराव का कहना हैं कि ये दोनों बीमारियां एक साथ हो सकती है। हाल ही के दिनों में डेंगू और टाइफाइड के मामले एक साथ देखने को मिले हैं। दरअसल, दोनों ही बीमारियां खासतौर पर मानसून में फैलती है और इसी वजह से इन दोनों का एक साथ होना संभव है, लेकिन इस बीमारी का प्रतिशत काफी कम है। लोगों को थोड़ी सतर्कता रखनी चाहिए ताकि ये दोनों बीमारियां एक साथ होकर गंभीर न हो। 

डेंगू और टाइफाइड होने की मुख्य वजह?

भारत में आमतौर पर लोग बुखार, सिरदर्द या किसी भी अन्य तरह के दर्द के लिए दवाइयां खुद ही ले लेते हैं। लोग डॉक्टर से सलाह लिए बिना केमिस्ट के कहने पर दवाइयां लेकर अपनी बीमारी को ठीक करने की कोशिश करते हैं। इस बारे में NCBI की रिसर्च में पता चला कि भारत में लगभग 60 फीसदी लोग किसी भी बीमारी के इलाज में खुद ही दवाई लेना पसंद करते हैं। इस बारे में डॉ. पापाराव का कहना है,”कई बार बीमारी की पहचान किए बिना लोग खुद ही दवाई लेकर स्थिति को गंभीर कर देते हैं। अगर कोई बुखार को सामान्य वायरल फीवर समझकर बिना डॉक्टर से सलाह लिए दवाई ले लेता है, तो इससे डेंगू या टाइफाइड के लक्षण छिप सकते हैं। इससे इलाज में देरी हो सकती है और दोनों बीमारियों की गंभीरता को बढ़ा सकती है।”

 

इसे भी पढ़ें: क्या आप भी मच्छरों से जुड़े इन मिथकों पर करते हैं भरोसा, जानें डॉक्टर से सच्चाई

टाइफाइड और डेंगू का एक साथ होना कितना गंभीर है?

जब डेंगू और टाइफाइड एक साथ हो जाता है, तो ये स्थिति काफी गंभीर हो सकती है। डेंगू होने पर ये ब्लड प्लेटलेट्स पर असर डालता है। अगर ब्लड प्लेटलेट्स कम हो जाए, तो इंटरनल ब्लीडिंग होने के चांस बढ़ जाते हैं। टाइफाइड पाचन तंत्र को प्रभावित करता है। इस बीमारी में तेज बुखार, कमजोरी और पेट में दर्द होता है। अगर दोनों एक साथ हो जाए, तो शरीर के कई अंगों के काम प्रभावित कर सकता है। इसमें लिवर, किडनी के साथ-साथ दिल को भी नुकसान हो सकता है। अगर समय पर दोनों बीमारियों का इलाज न हो, तो ये जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए, समय रहते डॉक्टर से सलाह लें और टेस्ट करवाकर दवाइयां लें ताकि बीमारी गंभीर न हो। 

इसे भी पढ़ें: टाइफाइड फीवर से जल्दी रिकवरी के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, कमजोरी और थकान भी होगी दूर

डेंगू-टाइफाइड से कैसे करें बचाव?

डॉ. पापाराव ने टाइफाइड और डेंगू से बचाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं, जिसे खासतौर पर मानसून के सीजन में हर किसी को अपनाने चाहिए।

  • अपने आस-पास पानी न होने दें।
  • मच्छरों से दूर रहने के लिए रिपेलेंट जरूर लगाएं।
  • बाहर निकलने पर पूरी बाजू के कपड़े पहनें और पैरों को ढककर रखें।
  • टाइफाइड से बचने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखें।
  • साफ पानी पिएं।
  • खाने को अच्छे से पकाकर खाएं।

इसके अलावा कुछ मामलों में टाइफाइड को रोकने के लिए वैक्सीन भी दिया जाता है। मौसमी बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई के अलावा खान-पान पर भी ध्यान दें। संतुलित मात्रा में आहार लें और पानी पिएं। मौसमी फल-सब्जियों ज्यादा से ज्यादा खाएं और नियमित कसरत जरूर करें।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

बीमार होने पर क्या करना चाहिए? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version