स्किन को हेल्दी रखने के लिए हम अक्सर महंगे-से महंगा स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार हम सिर्फ कुछ पैसे बचाने के चक्कर में ऐसी गलती कर देते हैं, जिससे हमारी स्किन डैमेज हो सकती है। जी हां, हम अपनी स्किन को नमी युक्त बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है, शरीर पर इस्तेमाल होने वाला मॉइश्चराइजर, शरीर पर लगाने वाले मॉइश्चराइजर से अलग होता है। हालांकि कई लोग चेहरे पर भी बॉडी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं, जो स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में आइए दिल्ली के द्वारका में स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल की एमडी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. इश्मीत कौर से जानते हैं कि चेहरे और बॉडी मॉइश्चराइजर में क्या अंतर है?
क्या चेहरे और शरीर के मॉइस्चराइजर में अंतर है?
बॉडी मॉइश्चराइजर, फेस मॉइश्चाइजर की तुलना में भारी और चिकना होता है और शरीर के बड़े हिस्से पर आसानी से फैल जाता है। इस कारण बॉडी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल चेहरे पर करने से खासकर, गर्मियों या उमस वाले मौसम में आपकी स्किन पर एक्ने और ऑयली स्किन का कारण बन सकता है। जबकि फेस मॉइश्चराइजर हल्के वजन वाले होते हैं, जो आपकी त्वचा को चिकना और ऑयली लुक नहीं देते हैं। साथ ही स्किन के नमी को बनाए रखने में मदद भी करते हैं। फेस मॉइश्चराइजर ज्यादातर नॉन-कॉमेडोजेनिक होते हैं और ब्रेकआउट का कारण नहीं बनते हैं। बता दें कि कुछ बॉडी लोशन में खुशबू के लिए फ्रेग्नेंस डाला जाता है, जो स्किन पर एलर्जी का कारण बन सकता है। इसलिए, अगर आप चेहरे पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो खुशबू वाले लोशन का इस्तेमाल करने से बचें।
इसे भी पढ़ें: मॉइस्चराइजर लगाते वक्त न करें ये 5 गलतियां, त्वचा को हो सकता है नुकसान
फेस मॉइस्चराइजर लगाने के फायदे
- मॉइस्चराइज़र स्किन की नेचुरल नमी को सील करता है और स्किन ड्राई होने से रोकता है।
- चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाने से स्किन सॉफ्ट रहती हैं, जो महीन रेखाओं और झुर्रियों को रोकने में मदद कर सकता है।
- मॉइस्चराइजर स्किन को जलन और एलर्जी से बचाता है, जिससे सूजन, रेडनेस और खुजली की समस्या से छुटकारा मिलता है।
- मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा की बनावट और रंगत को बेहतर बनाने में मदद करता है।
- मॉइस्चराइज़र त्वचा को हाइड्रेट रखने और एक्ने होने से रोकने में मदद कर सकता है।
- यह चेहरे पर उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है।
बॉडी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल चेहरे पर करने से बचना चाहिए, क्योंकि शरीर पर लगाने वाला मॉइश्चराइजर हैवी होता है, जो स्किन को डैमेज कर सकता है।
Image Credit: Freepik
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।