जानिए क्या हो सकते हैं गेहूं के भाव, गेहूं के उत्पादन एवं भाव को लेकर जरूरी बाते, आइए Khetivyapar पर जानें


गेहूं के उत्पादन एवं भाव को लेकर जरूरी बाते

देशभर में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी चल रही है, लेकिन हरियाणा व पंजाब राज्य को छोड़ अन्य राज्यों में गेहूं खरीदी केंद्रों पर धीरे-धीरे लगातार आवक में कमी हो रही है। कृषि उपज मंडियों में गेहूं की आवक कम हो गई है। कृषि विशेषज्ञ इसकी मुख्य वजह गेहूं के उत्पादन में इस वर्ष हुई गिरावट को मानते हैं। आईए जानते हैं गेहूं के भाव को लेकर जरूरी बाते

इस वर्ष की गेहूं की खरीद:

कृषि मंत्रालय की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश आहार में पोषण की मात्रा अधिक करने के लिए बाजार की खरीद पर ध्यान देंगे।  पिछले वर्ष 2023-24 के सत्र में सरकार ने 2.62 करोड़ टन गेहूं की खरीदी की थी। वहीं 2022-23 में 4.44 करोड़ टन गेहूं की खरीदी हुई।

गेहूं उत्पादन पर केंद्र सरकार का अनुमान:

कृषि मंत्रालय भारत सरकार के दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के मुताबिक देश में गेहूं की पैदावार रिकॉर्ड 112.01 मिलियन टन का अनुमान लगाया गया है। गेहूं का उत्पादन वर्ष 2022-23 में प्राप्त 110.55 मिलियन टन के पिछले रिकॉर्ड से 1.46 मिलियन टन अधिक पैदावार होने का अनुमान है। इस वर्ष गेहूं के प्रमुख उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात में रकबा कम हुआ है, लेकिन हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ज्यादा क्षेत्रफल में बुवाई हुई है। कृषि विभाग के मुताबिक गेहूं की उपज पर इस वर्ष ज्यादा असर पड़ा है जिससे गेहूं की सरकारी खरीदी कम हो गई है और में आवक भी कम हुई है। 

गेहूं का वर्तमान भाव: टॉप लोकवन की 3700 से 3900 प्रति क्विंटल भाव पर दक्षिणी राज्य में निर्यात कर रहा है। गेहूं की लोक वन वैरायटी के अलावा GW 513, सुजाता शरबती पूर्ण के भाव भी लगभग 3000 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल के चल रहा है। वहीं कृषि उपज मंडी इंदौर में गेहूं मिल क्वालिटी अनुमानित 2450-2550 मालवराज गेहूं 2450-2550 लोकवन 2650-3100 पूर्णा 2560-2900 रुपए क्विंटल के भाव रहे।

 



Source link

Exit mobile version